इन दिनों खबरों में चारों ओर सिर्फ सलमान खान ही छाए हुए हैं. सलमान खान की बेल की अर्जी पर जोधपुर की अदालत में सुनवाई पूरी हो चुकी है. अर्जी की सुनवाई कर रहे जज रविंद्र कुमार जोशी ने उन्हें बेल दे दी है. बता दें कि सलमान को जोधपुर कोर्ट ने 1998 में काले हिरण शिकार के मामले में 5 वर्ष का कारावास की सजा सुनाई थी, जिसमें अभिनेता सैफ अली खान के अलावा तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम भी आरोपी थी. लेकिन कोर्ट ने सलमान को छोड़कर बाकी सभी को बरी कर दिया था. सजा मिलने के बाद सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल में ले जाया गया था, इसी दौरान सलमान को लेकर हर एक खबर मीडिया लोगों तक पहुंचाती आई है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में ऐसे कई अभिनेता हैं जिनका कभी ना कभी कानून से पाला पड़ा है. बॉलीवुड के कुछ अभिनेता ऐसे हैं जो कानूनी मामलों में पड़ने के बाद भी अपना करियर बुलंदियों पर पहुंचा चुके हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनके खिलाफ कार्यवाही के बाद उनका करियर पूरी तरह तबाह हो गया. आइए जानते हैं ऐसे ही अभिनेता और अदाकाराओं के बारे में..
संजय दत्त:
अभिनेता संजय दत्त 1993 में हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में दोषी पाए गए थे. उन्हें 1994 से 1996 तक टाडा एक्ट के तहत हथियार रखने के मामले में 16 महीनों की जेल हुई थी और उसके बाद लगभग 5 साल की सजा मिली थी, जो वे पूरी कर चुके हैं. इस दौरान उन्हें पुणे की यरवडा जेल में रखा गया था. इसके बाद संजय दत्त बॉलीवुड में अपना कमबैक कर चुके हैं. कानूनी मामले में पड़ने के बाद भी उनका करियर आज फिर से रास्ते पर आता दिखाई दे रहा है.
शाइनी आहूजा:
'गैंगस्टर' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शाइनी आहूजा के खिलाफ रेप केस दर्ज किया गया था. उनके घर काम करने वाली नौकरानी ने उनके खिलाफ रेप की कोशिश का मामला दर्ज कराया था, जिसमें वह गुनहगार साबित हुए थे. 30 मार्च 2011 के दिन सेशन कोर्ट ने उन्हें 3000 का जुर्माना और 7 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद से ही शाइनी को बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया और उनका करियर हमेशा के लिए खत्म हो गया.
जॉन अब्राहम:
अप्रैल 2006 में जॉन की बाइक सुजुकी हायाबुसा से 2 लोगों का एक्सीडेंट हुआ था, हालांकि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई, फिर भी पीड़ितों ने उनके खिलाफ मामला दायर किया था. इस केस की सुनवाई बांद्रा कोर्ट के बाद मुंबई हाई कोर्ट में हुई थी, जिसके बाद उन्हें 15 दिन की सजा सुनाई गई थी.
सैफ अली खान:
सलमान खान के साथ चिंकारा मामले के अलावा सैफ अली खान एक और केस में फंस चुके हैं. साल 2012 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के एक बिजनेसमैन के साथ मारपीट की थी. यह हादसा कब हुआ था जब वे ताज के वसाबी रेस्टोरेंट में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, अमृता अरोरा और उनके पति शकील लदाक के साथ डिनर कर रहे थे. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सैफ अली खान ने साउथ अफ्रीकन बिजनेसमैन पर हाथ उठाया था. इसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें सेक्शन 325 आईपीसी के तहत अरेस्ट कर लिया गया था, जिसके बाद उन्हें बेल मिल गई थी. हालांकि इसके इसका असर उनके करियर पर नहीं पड़ा।
शाहरुख खान:
सोशल एक्टिविस्ट वर्षा देशपांडे ने शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान पर अपने तीसरे बच्चे के सेक्स डिटरमिनेशन का आरोप लगाया था. शाहरुख और गौरी के तीसरे बेटे अबराम के जन्म के बाद वर्षा देशपांडे ने शाहरुख के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद शाहरुख और गौरी ने सफाई दी थी के बच्चे के जन्म से पहले उन्हें बच्चे के लिंग के बारे में कोई अंदाजा नहीं था.
फरदीन खान:
फरदीन खान के ड्रग एडिक्शन के बारे में सभी को मालूम है और इसी वजह से उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. मई 2001 में उन्होंने कोकेन की खरीद करने की कोशिश की थी और इस मामले में दर्ज मुकदमे में उन्हें अपराधी माना गया. जिसके बाद उनका करियर ग्राफ गिरता चला गया. हालांकि उन्हें बाद में अपनी लत से छुटकारा पाने के लिए ट्रीटमेंट लेना पड़ा था.
गोविंदा:
गोविंदा का गुस्सा पूरे बॉलीवुड में फेमस है. साल 2007 में गोविंदा ने संतोष राय नामक एक व्यक्ति को सबके सामने थप्पड़ मारा था. यह हादसा 'मनी है तो हनी है' फिल्म के सेट पर हुआ था, जहां संतोष राय किसी लड़की को छेड़ने की कोशिश कर रहे थे और इसकी वजह से गोविंदा ने उन्हें थप्पड़ मारा था. हालांकि इसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ और मुंबई हाई कोर्ट में यह मामला पहुंचा। लेकिन यह सब यहीं खत्म नहीं हुआ, यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचने में कामयाब हुआ. इस मामले के बाद लोगों के बीच गोविंदा की फैन फॉलोइंग कम हुई और उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई.
सूरज पंचोली:
सूरज पंचोली की गर्लफ्रेंड जिया खान की आकस्मिक आत्महत्या के बाद सूरज पंचोली के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. जून 10, 2013 को उन्हें जेल जाना पड़ा, जिसके बाद उन्हें बेल मिल गई. यह केस आज भी कोर्ट में चल रहा है, जिससे सूरज को राहत मिलती नजर नहीं आ रही. हालांकि इस कोर्ट केस के बाद भी सूरज की फिल्में रिलीज हुई, लेकिन वह लोगों के मन में अपनी जगह बनाने के लिए कामयाब नहीं हो पाए.
यह तो थी अभिनेताओं की बात पर इसके अलावा कुछ अभिनेत्रियां भी हैं जो कानूनी पचड़ों में पड़ चुकी हैं. सलमान खान के साथ चिंकारा मामले में उनकी को एक्ट्रेस तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे पर भी यह केस चला था, जिसमें हाल ही में उन्हें राहत मिली है. इस मामले के दौरान तीनों अदाकाराओं को कोर्ट में हाजिर रहना पड़ा था.
इसके अलावा मोनिका बेदी भी एक ऐसी अदाकारा है, जिनका संबंध कानूनी मामलों से रहा है. गैंगस्टर अबू सलेम के साथ उनके रिश्तो की वजह से उन्हें कई बार अरेस्ट किया गया, जिसके बाद उन्हें कम लगभग ढाई साल के लिए जेल जाना पड़ा. साल 2006 में जाली कागजात बनाने के जुर्म में दोषी करार दिया गया था.