By  
on  

प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा के खिलाफ जॉन अब्राहम ने दर्ज कराए तीन क्रिमिनल केस

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोरा और उनकी कंपनी क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में उन्होंने प्रेरणा और उनकी कंपनी के खिलाफ तीन क्रिमिनल केस दर्ज कराये हैं.ये केसेस हैं धोखाधड़ी,विश्वास तोड़ने और मानहानि के हैं.जॉन ने अपनी कंपनी जेए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के लिए क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ एक को-प्रोडक्शन एग्रीमेंट साइन किया था जिसमें क्रिअर्ज की तरफ से उन्हें 35 करोड़ रुपये दिए जाने थे.इसके साथ ही परमाणु फिल्म में काम करने वाले सभी एक्टर्स की फीस और प्रोडक्शन का सारा खर्च, प्रिंट और विज्ञापन का सारा खर्च भी उठाने की बात कही गयी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

बार-बार प्रेरणा ने पेमेंट करने में अडंगा लगाया जिसके कारण फिल्म के प्रोडक्शन में डिले हुआ.जॉन ने इसी वजह से प्रेरणा के साथ अपना एग्रीमेंट खत्म कर लिया.इससे गुस्साई प्रेरणा ने जॉन के खिलाफ एक झूठी कम्प्लेन दर्ज करा दी और ये कहा कि जॉन उनके खिलाफ मीडिया में अपमानजनक बातें कह रहे हैं.इतना ही नहीं,प्रेरणा ने फिल्म परमाणु के सभी ऑनलाइन पब्लिसिटी मटेरियल भी ब्लॉक करवा दिए और कहा कि वह 4 मई को फिल्म रिलीज़ नहीं होने देंगी. प्रेरणा ने भी जॉन पर अनप्रोफेशनलिज्म का आरोप लगाया है.

पिछले दिनों प्रेरणा ने एक इंटरव्यू में कहा था,‘जाॅन चाहते थे कि बतौर एक्टर उनकी फीस 13 करोड़ के साथ हम उन्हें आईपी राइट्स और लाइन प्रोड्क्शन फीस भी दें.यहीं से सारा झगड़ा शुरू हुआ.हम उनसे रिक्वेस्ट कर रहे थे कि वे अपनी फीस कम करें क्योंकि वे हमारे पार्टनर हैं अौर अब जब हमारी फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है तो उन्होंने यह हरकत कर दी है. मैंने उनकी पेमेंट इसलिए रोकी क्योंकि वे फिल्म डिलीवर ही नहीं कर रहे.एक तो वे अपना प्रोमिस पूरा नहीं कर पाए ऊपर से ये सब तमाशा कर दिया है.’अब देखना ये है कि इस फिल्म से जुड़ा ये विवाद कब शांत होता है और ये फिल्म रिलीज़ हो पाती है या नहीं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive