By  
on  

म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने किया लास्ट मिनट शो कैंसिल, करोड़ो का हुआ नुकसान

म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने 7 अप्रैल को न्यू जर्सी में होनेवाले अपने शो को आखिरी समय में कैंसिल कर दिया. प्रीतम के इस तरह के बर्ताव से शो का ऑर्गेनाइज़र जवेरिया खान को गहरा धक्का लगा, जिसके बाद तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आखिरी समय प्रीतम के शो कैंसिल करने की वजह स्टेज पर तकनिकी कारण बताया जा रहा हैं. सूत्र बताते हैं कि स्टेज पर लगाए गए कुछ लाइट्स में रोशनी कम होने की वजह से प्रीतम नाखुश थे और यही कारण है कि उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म करने से इंकार कर दिया. प्रीतम के इस बर्ताव से ऑर्गेनाइजर्स को करीब 2, 50, 000 $ का नुकसान झेलना पड़ा. जवेरिया खान शो के आयोजक इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनकी तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. शो के सह आयोजक राज उप्पल ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए प्रीतम के अनप्रोफेशनलिस्म और लास्ट मिनट शो कैंसिल करने की वजह बताई.

राज ने कहा, 'दुखी मन के साथ हम इस बात की घोषणा करते हैं कि 'प्रीतम लाइव-इन-कॉन्सर्ट' जो कि 7 अप्रैल को होना था, अनिश्चितकाल के कारण रद्द कर दिया गया हैं. शो कैंसिल होने के कारण हम (प्रिंसटन रॉयल लीजेंड्स) असुविधाओं के माफी चाहते हैं, जिसके लिए हमें बेहद खेद हैं.
हमने प्रीतम और उनके बैंड की सुविधा के लिए वेन्यू से लेकर ऑडियो, लाइट्स, होटल तक हर तरह की पेमेंट की. शो के प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी.

शो कंस्लेशन का मुख्य कारण खुद प्रीतम हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री का होनहार संगीतकार होने के नाते हमें प्रीतम से इस तरह के हरकत की उम्मीद नहीं थी. राज ने कहा कि हमारी तकनिकी टीम ने उपाय बताया लेकिन प्रीतम के इंजिनियर ने साफ तौर पर इससे इंकार कर दिया. इससे भी ज्यादा गैरजिम्मेदाराना हरकत तब थी कि जब संगीतकार से बात करने के लिए होटल में गए तब प्रीतम कमरे से बाहर भी नहीं निकले. राज के मुताबिक ऐसा लग रहा था जैसे प्रीतम शो कैंसिल करने का बहाना ढूंढ रहे हो. प्रीतम से जुड़े एक सूत्र ने उन्हें बताया कि केवल 300-500 टिकट ही बाइक थे. जिसके कारण प्रीतम ने इस तरह का व्यवहार किया और शो कैंसिल कर दिए लेकिन सच्चाई यह है कि हमारे पास 3000 ही टिकट्स ही थे और उम्मीद कर रहे थे कि पूरे दिन में और भी ज्यादा टिकट्स बिकेंगे.

https://twitter.com/ipritamofficial/status/983149054329786370

https://twitter.com/ipritamofficial/status/982761644337061888

https://twitter.com/ipritamofficial/status/982761382813806592

इसके बदले में ऑर्गेनाइजर्स पर पलटवार करते हुए संगीतकार ने कहा कि शो के आयोजक उन्हें शो से जूसी सुविधाएं उपलब्ध कराने में असमर्थ हुए. उनके झूठे वादों ने मुझे बहुत दुखी किया हैं. जब एक संगीतकार शो से जुड़े सभी इक्विपमेंट की लिस्ट प्रमोटर को देता हैं तो इसका मतलब है कि इन सबके बिना काम नहीं हो सकता. यह महंगा नहीं होता लेकिन अच्छे ऑडियो विजुअल के लिए जरुरी हैं, जो दूर से सिर्फ शो देखने के लिए आते हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive