खिलाड़ी कुमार को मौजूदा दौर का भारत कुमार कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. खिलाडी कुमार अक्षय ने फिर वो कर दिखाया है जिसे खुद सरकार भी गंभीरता से नहीं लेती. अक्षय कुमार ने पिछले साल ही शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए एक वेब पोर्टल बनाया था. जिसका मकसद था जवानों के परिवारों को मदद पहुँचाना और आज इस नेक कोशिश में अक्षय को बड़ी कामयाबी मिली है. इसकी जानकारी खुद अक्षय ने दी है. अक्षय कुमार ने जानकारी दी है की जो पोर्टल उन्होंने पिछले साल शुरू किया था उसके ज़रिये उन्होंने अब तक 29 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. अक्षय कुमार ने ट्विटर के जरिए पोर्टल की जानकारी फैंस के साथ साझा की है.
https://twitter.com/akshaykumar/status/983252806332239873
अक्षय ने पोर्टल से जुटाए 29 करोड़
अक्षय कुमार ने जवानों के जमा की गयी राशि के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि, वेब पोर्टल से अब 29 करोड़ रुपए जमा कर लिया गया है और ये एक साल के भीतर जमा किया गया है. अक्षय ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है कि, ‘भारत के वीर के एक साल पूरे हुए...एक सपना जो अब पूरा हो रहा है और मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने 29 करोड़ की सहायता राशि इकट्ठा कर ली है जिससे 159 परिवारों को मदद की जा रही है.’
मदद के लिए गृह मंत्री ने लॉन्च किया था पोर्टल
इस मुहीम की शुरुआत अक्षय ने पिछले साल अप्रैल में शुरू की थी और इस पोर्टल को किसी और ने नहीं बल्कि देश के केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी. ‘भारत के वीर जवान’ नाम के इस वेब पोर्टल को उन सैनिकों के उन परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के मकसद से शुरू किया गया था जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे.