चिंकारा शिकार मामले में पांच साल की सजा मिलने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जोधपुर सेन्ट्रल जेल में दो दिन बिताने पड़े.7 अप्रैल को उन्हें जमानत मिल गई और मुंबई वापस लौट आए.यहां उनके हजारों फैन्स उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उन्हें देखने के लिए टकटकी लगाए कई घंटों तक खड़े रहे.सलमान फैन्स के इतने प्यार को देखकर अभिभूत हो गए.वह उस दौरान बालकनी में आये और सबको हाथ हिलाकर धन्यवाद दिया.सलमान ने 9 अप्रैल को फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल ट्वीट भी किया.आभार के आंसू,उन सबके लिए जो इस दौर में मेरे साथ रहे और कभी उम्मीद नहीं खोई.प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.गॉड ब्लेस.
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/983306041113939968
वैसे,इससे थोड़ी देर पहले ही उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने भी एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी और सलमान को नींचा दिखाने वाले लोगों पर जमकर निशाना साधा.अर्पिता ने लिखा,मेरी स्ट्रेंथ,मेरी वीकनेस,मेरा गर्व,मेरी ख़ुशी,मेरी जिंदगी,मेरी दुनिया और भगवान के प्यारे बच्चे.भगवान उन सबका भला करे जो आपकी सक्सेस को पचा नहीं पाते.मैं आपके लिए केवल सकारात्मकता और खुशियों की ही कामना करती हूं और यही चाहती हूं कि जलन और नेगटिविटी आपसे कोसों दूर रहे.मैं प्रार्थना करती हूं कि आप पहले से और ज्यादा चमके और अपनी सक्सेस और नेक कामों की चमक से सबको चौंधिया दें.लव यू भाई.
https://instagram.com/p/BhVvFoBDuK6/?utm_source=ig_embed
आपको बता दें कि इस मामले की सुनवाई के दौरान अर्पिता पल पल सलमान के साथ थीं.वह उनकी सगी बहन नहीं हैं लेकिन उससे भी बढ़कर हैं.दरअसल,अर्पिता को सलमान के पिता सलीम खान और दूसरी मां हेलन ने गोद लिया था.बताया जाता है कि अर्पिता अनाथ हैं और उन्हें बचपन में ही सलीम-हेलन ने गोद ले लिया था जिनको कोई संतान नहीं थी.तब से सलमान और उनका पूरा परिवार उन्हें जान से ज्यादा चाहते हैं.सलमान ने बढ़ी धूमधाम से अर्पिता की शादी तीन साल पहले दिल्ली के बिजनेसमैन के बेटे आयुष शर्मा से की थी.दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम आहिल है.