कुछ दिनों पहले खबर मिली थी कि सलमान खान जल्द ही मुंबई पुलिस पर एक टीवी शो लेकर आने वाले हैं. इस शो में दिखाया जाएगा कि मुंबई पुलिस के अधिकारी ऑफ ड्यूटी होने के बाद अपनी जिंदगी कैसे जीते हैं. जेल से रिहा होने के बाद सलमान ने अपने पहले टीवी प्रोडक्शन, जो सोनी टीवी पर रिलीज किया जाएगा, इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
कहा जा रहा है कि इस टीवी शो की शूटिंग कुछ सप्ताह पहले मुंबई स्टूडियो में शुरू की जा चुकी है. खबर मिली है कि यह अगले महीने ऑन एयर किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर जिन्होंने 2014 में मराठी फिल्म येलो बनाई थी, वह इस शो को डायरेक्ट करने में जा रहे हैं. वहीं श्रीधर राघवन, जिन्होंने रोहन सिप्पी की ब्लफमास्टर और राजकुमार संतोषी की खाकी की कहानी लिखी है, वह इस टीवी शो की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं.
कहा जा रहा है कि इस टीवी शो में एक्टर मुकुल देव, जिन्होंने 21 सरफरोश सारागढ़ी में अभिनय किया था और पूजा गौर, जो टीवी पर 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' सीरियल में दिखाई दी थी, दोनों मिलकर इस टीवी शो के लिए स्टोरीज ढूंढ रहे हैं.
सलमान खान जो रमेश तौरानी की रेस 3 की शूटिंग लगभग पूरी कर चुके हैं और वह साथ ही साथ इस टीवी शो के काम पर भी ध्यान दे रहे हैं. बता दें कि सलमान खान जल्द ही एक और टीवी शो दस का दम में दिखाई देंगे, जो सोनी चैनल पर जून से ऑन एयर किया जाएगा। इसका पिछला सीजन 9 साल पहले टीवी पर दिखाई दिया था.