By  
on  

आर माधवन के बेटे ने विदेश में किया देश का नाम रोशन, जीता मेडल

बॉलीवुड एक्टर माधवन के 12 साले के बेटे वेदांत ने स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वेदांत ने थाईलैंड एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2018 में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया.

माधवन ने सोमवार को अपने इंस्टा अकाउंट पर ये खुशखबरी शेयर की. उन्‍होंने इंस्टा पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा- ये मेरी पत्नी सरिता और मेरे लिए गर्व का पल है. वेदांत ने थाईलैंड में हुई इंटरनैशनल स्विम मीट में भारत के लिए पहला मेडल जीता है. सभी के आशीर्वाद के लिए शक्रिया. माधवन ने वेदांत की एक फोटो शेयर की, जिसमें उनके हाथ में चैंपियनशिप जीतने का सर्टिफिकेट और मेडल है.

https://www.instagram.com/p/BhUVetzDXNS/?utm_source=ig_embed

बता दें कि अभिनेता आर. माधवन रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ का हिस्सा होने वाले थे, पर चोट की वजह से ऐसा नहीं हो सका. बीते दि‍न माधवन की कंधे की सर्जरी हुई थी और इसके बाद वह स्वस्थ होने की प्रक्रिया में हैं, जिसके कारण उन्हें नवदीप सिंह की एक्शन दृश्यों से भरपूर ऐतिहासिक फिल्म से बाहर निकलना पड़ा. अब वह फिल्म ‘सिम्बा’ में भी नजर नहीं आएंगे, जिसमें वह खबरों के मुताबिक, नकारात्मक किरदार निभाने वाले थे.

माधवन ने ट्विटर पर लिखा, “दोस्तों, मैं अपने बेटे की तरह ही रोहित शेट्टी और उनकी फिल्मों का बड़ा फैन हूं। इस बात से हम दोनों का दिल टूट गया है कि अपनी इंजरी के कारण मैं इस फिल्म में काम नहीं कर पाऊंगा। मैं अभी रिकवर कर रहा हूं लेकिन एक बहुत अच्छा अवसर और रोमांचक अवसर खो गया है।”

https://twitter.com/ActorMadhavan/status/977845192572063745

करीब 17 साल बाद फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के बाद सैफ अली खान और आर माधवन नवदीप सिंह की अगली फिल्म में एक साथ दिखाई देने वाले हैं, लेकिन माधवन की कंधे पर लगी चोट की वजह से उन्हें इस फिल्म से ब्रेक लेना पड़ रहा है. माधवन ने इस चोट के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘हां मुझे चोट लगी है और इसी वजह से मैं फिल्म शूट से बाहर हूं. मैं करीब 2 महीने तक आराम करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग पर वापस जा पाऊंगा.’ फिल्म में सैफ और माधवन के साथ साथ अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्काबाज में काम कर चुकी जोया हुसैन भी दिखाई देंगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive