By  
on  

महाराष्ट्रियन ऑफ़ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार फिलहाल बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपनी हर फिल्म में कोई न कोई सोशल मेसेज देते हैं. उनकी फिल्में न सिर्फ ऑडियंस के दिलों को छू रही हैं बल्कि सोशल मीडिया के ज़रिये वो ऑडियंस को जागरूक कर भारत सरकार का काम भी आसान कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि महाराष्ट्र स्थित प्रसिद्द समाचार पत्र समूह अपने "लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड्स" के पांचवें संस्करण में आज शाम एनएससीआई डोम में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को पिछले बारह महीनों में बतौर सामाजिक प्रभावक निभाए गए उनके किरदारों के आधार पर उन्हें "महाराष्ट्रियन ऑफ़ द ईयर" का अवॉर्ड दे रहा है.

अपनी पिछली दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों - "टॉयलेट: एक प्रेम कथा" और "पैडमैन" - के दम पर अक्षय ने देश में सामाजिक जागरूकता लाने में एक अहम् भूमिका निभायी है. शौच और मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़े मुद्दों को जिस तरह अक्षय ने उठाया है उस तरह पिछले काफी लम्बे समय से कोई और कार्यकर्ता अपने काम के ज़रिये सामने नहीं आया. इस अवॉर्ड के लिए उनके नाम का सुझाव दिया लोकमत मीडिया ने - जिन्होंने इस अवॉर्ड के लिए मराठी लोगों द्वारा ऑनलाइन वोटिंग भी करवाई थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी लोकमत मीडिया द्वारा इसी फंक्शन में एक पॉवर आइकॉन अवॉर्ड से नवाज़ी जाएंगी. लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड्स का फंक्शन तमाम व्यवसायों के एक्सपर्ट्स की उपस्थिति में संपन्न होगा और इसमें कुल 14 श्रेणियों में उत्कृष्ट व्यक्तित्व वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा. हर श्रेणी में कुल पांच नामांकन होंगे जिनमें से विजेता को चुना जाएगा. मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे जो अपने हाथों से अक्षय कुमार को अवॉर्ड देंगे. इस कार्यक्रम में सम्मानित किये जाने वाले अन्य लोगों में रेलवेज और कोल मिनिस्टर पियूष गोयल, भूतपूर्व क्रिकेट कप्तान और टीम इंडिया कोच रवि शास्त्री और शिक्षाविद डी वाई पाटिल भी शामिल हैं.

लोकमत मीडिया के जॉइंट एमडी और एडिटोरियल डायरेक्टर ऋषि डारडा के अनुसार, "बतौर एक मीडिया हाउस, एंटरटेनमेंट जगत की हस्तियों को सामाजिक जागरूकता के लिए आगे आते देखना काफी उत्साहजनक है. अक्षय कुमार को उनके बेहतरीन योगदान के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है."

Recommended

PeepingMoon Exclusive