इरफ़ान खान और सबा कमर स्टारर हिंदी मीडियम चाइना के बॉक्सऑफिस पर धूम मचा रही है.फिल्म ने महज सात दिनों में 155 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.फिल्म ने मंगलवार को 7.55 करोड़ की कमाई की जिससे साफ़ है कि अगले हफ्ते तक फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.सीक्रेट सुपरस्टार और बजरंगी भाईजान के बाद ये तीसरी बॉलीवुड फिल्म है जो इस साल चाइना में रिलीज़ हुई है.
फिल्म की सक्सेस से खुश भूषण कुमार ने कहा,चाहे हिंदी मीडियम हो या रेड,फिल्मों का अच्छा प्रदर्शन ये साफ़ करता है कि कंटेंट अच्छा हो तो वो दुनिया में कहीं भी चल सकता है.हम खुश हैं कि ग्लोबल मार्किट के लिए हमने अच्छी कहानियों का चुनाव किया.इस तरह से हिंदी मीडियम अब तक ग्लोबली 200 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है..फिल्म का अब सीक्वल बनने की भी घोषणा हो चुकी है लेकिन देखना होगा कि इरफ़ान खान के बीमार होने के बाद इसका क्या होता है.
फिल्म में इरफ़ान खान की बेटी के रोल के लिए सारा अली खान का नाम पहले ही सामने आ चुका है.सूत्रों के मुताबिक,सैफ अली खान की बेटी सारा का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है.इस बारे में जब प्रोड्यूसर दिनेश विजन से पूछा गया तो उन्होंने कहा,मैंने जस्ट फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी की है.अब मैं इसकी कास्टिंग में जुटने वाला हूं.हम इस बात को लेकर बहुत उत्साहित और देखना चाहते हैं कि क्या सारा यह फिल्म करना चाहेंगी या नहीं.
फिल्म इंडिया के एजुकेशनल सिस्टम की खामियों पर ही आधारित होगी लेकिन फर्स्ट पार्ट से मिलती जुलती कहानी नहीं होगी.उसका सिर्फ रेफरेंस लेकर कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा.अब देखना ये है कि अगर सारा इस फिल्म को हां कहती हैं तो बाप-बेटी के रूप में इरफ़ान और सारा बॉक्सऑफिस पर क्या कमाल दिखाते हैं.हिंदी मीडियम के लिए तो इरफ़ान को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिल चुका है,उम्मीद है उनकी ये फिल्म भी खूब सुर्खियां बटोरेगी.
वैसे,सारा इन दिनों अभिषेक कपूर की केदारनाथ की शूटिंग में व्यस्त हैं.यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज़ होगी और यही उनकी डेब्यू फिल्म होगी.फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आयेंगे.इसकी कहानी उत्तराखंड में आए भूकंप के बैकड्रॉप पर बेस्ड है.