बीते कई दिनों से प्रेरणा अरोड़ा और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट खबरों में बना हुआ है. अब लेटेस्ट खबर मुंबई के एक अखबार में आई है. जो 'फन्ने खां' को लेकर है. खबर है कि इस फिल्म क्रू मेंबर ने अपनी तनख्वाह का भुगतान न किए जाने के कारण इस फिल्म की शूटिंग का काम पूरा करने से मना कर दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, क्रू मेंबर्स का कहना है कि मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर उनकी बकाया राशि अब तक नहीं चुकाई है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस फिल्म के लिए अनिल और ऐश्वर्या के दो सॉन्ग्स को शूट किया जाना है लेकिन इसी बीच इसका काम रोक दिया गया है. वहीं दो दिन पहले बॉलीवुड बेवसाइट की रिर्पोट्स के मुताबिक 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग फिलहाल रोक दी गयी है क्यूंकि क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन का खर्चा नहीं उठा पा रहा है. उस ऑनलाइन साइट के अनुसार फिल्म की पूरी क्रू और कास्ट जिस होटल में रुकी थी, वो भी फिलहाल बंद करवा दिया गया है. होटल के मालिक ने लोकेशन पर मौजूद शूटिंग के सारे सामान को अपने कब्जे में ले लिया है. ऐसे में सारे क्रू मेम्बर्स बुरी तरह फंस गए हैं. शाहिद ने तो फैसला किया है कि जब तक यह विवाद ख़त्म नहीं हो जाता, वो मुंबई में ही रहेंगे. कुछ सूत्रों से तो यहां तक खबर आयी है कि सिर्फ शाहिद ही नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर और यामी गौतम (जो शाहिद के साथ ही फिल्म में हैं) का पेमेंट भी नहीं हुआ है – उल्टा अब तो चेक बाउंस के किस्से सुनने में आ रहे हैं.
क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट, जिसकी शुरुआत प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने की थी, ने 'रुस्तम' के बाद 2017 में 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 2018 में 'पैडमैन' के लिए भी अक्षय के साथ काम किया. लेकिन इस प्रोडक्शन हाउस की मुसीबतें शुरू हुईं 'केदारनाथ' से, जिसके ज़रिये सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही थीं. इस फिल्म को रिलीज़ किया जाता दिसंबर 2018 में, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर अभिषेक कपूर ने क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट को एक टर्मिनेशन नोटिस दे डाला जिसमें कहा गया था कि प्रेरणा और उनके प्रोडक्शन हाउस की तरफ से उन्हें काफी परेशानियां हो रही थीं. फिलहाल 'केदारनाथ' का भविष्य अधर में अटका हुआ है, लेकिन इसी बीच सारा अली खान को सौभाग्य से करण जौहर और रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म “सिम्बा” के लिए साइन कर लिया है जिसमें सारा के अपोज़िट होंगे रणवीर सिंह.
जब यह सब घटनाएं हो रही थीं, इसी बीच अनुष्का शर्मा की मार्च में रिलीज़ हुयी फिल्म “परी” की तरफ से आरोप लगने लगे कि को-प्रोड्यूसर क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ नहीं कर रहा और प्रेरणा के ऊपर फिल्म के तीसरे प्रोड्यूसर काइटा प्रोडक्शंस की काफी उधारी है. मुसीबतें यहीं नहीं थमीं, बल्कि जॉन अब्राहम और उनकी प्रोडक्शन कंपनी “जेए एंटरटेनमेंट” ने भी कृअर्ज एंटरटेनमेंट के ऊपर एक टर्मिनेशन नोटिस फ़ाइल कर डाला क्यूंकि कृअर्ज ने पोखरण न्यूक्लीयर टेस्ट्स पर आधारित जॉन अब्राहम की थ्रिलर फिल्म “परमाणु” का भी काफी पेमेंट नहीं किया था. अब जॉन और प्रेरणा के बीच मई 2018 में फिल्म की रिलीज़ को लेकर एक कानूनी लड़ाई चल रही है.