पिछले कई दिनों से बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अपनी बीमारी की वजह से चर्चा में हैं. हाल में खबर सामने आई थी कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की रहस्यमयी बीमारी हो गई है. इसके बाद इरफान खान अपना इलाज कराने के लिए लंदन चले गए थे. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नई खबर ये सामने आई कि उनकी तबियत बिगड़ती ही जा रही है.इस बारे में इरफ़ान के प्रवक्ता ने एक स्टेटमेंट जारी किया है.
उन्होंने कहा,सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से इरफ़ान को लेकर जो ख़बरें चल रही हैं वो बिलकुल गलत हैं और इनमें कोई भी सच्चाई नहीं है.एक परिवार और दोस्तों की तरह हम मीडिया से ये गुजारिश करते हैं कि वह अपना सपोर्ट प्रदान करते रहे और इरफ़ान के लिए दुआ करते रहें.हालांकि बिना किसी आधिकारिक पुष्टि और फैक्ट चेक किए बिना ऐसी अफवाह फैला देना गलत है.बहरहाल,हम एक बार फिर सबसे ये गुजारिश करते हैं कि किसी की बीमारी को लेकर किसी के सोशल मीडिया स्टेटस को आधार न मानें.
आपको इससे पहले ये भी अफवाह उड़ी थी कि इरफान इस बीमारी का आयुर्वेदिक इलाज कराना चाहते हैं और वह आयुर्वेद के चिकित्सक वैद्य बालेंदु प्रकाश से परामर्श ले रहे हैं. प्रकाश ने स्टीव जॉब्स का इलाज किया था.जिसकी सफाई भी उनके प्रवक्ता को देनी पड़ी थी.प्रवक्ता ने बताया था कि अपना आयुर्वेदिक इलाज नहीं करा रहे हैं. इरफान ने एक बार अपने स्वास्थ्य को लेकर वैद्य से बात जरूर की थी. इसके बाद उनसे कोई सलाह या मशविरा नहीं लिया गया. इरफान के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘किसी की बीमारी को प्रचार या अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल करना अस्वीकार्य है. इरफान के पिछले बयान के आधार पर हमें उनकी निजता का आदर करना चाहिए और आगे के बयान के लिए इरफान या उनकी पत्नी का इंतजार करना चाहिए.’