By  
on  

अक्षय ने सूखाग्रस्त गांव के लिए डोनेट किए 25 लाख रुपये,पानी बचाने के लिए खुद की खुदाई

अक्षय कुमार इन दिनों वॉर ड्रामा केसरी की शूटिंग सतारा के वाई में कर रहे हैं.शूटिंग के साथ-साथ वह यहां की सूखे की समस्या के लिए भी काम कर रहे हैं.वाई के पिम्पोड़ी गांव में जबरदस्त सूखा है जहां अक्षय ने अपने पैसों से एक वॉटर कंजर्वेशन प्रोजेक्ट शुरू करवा दिया है.दरअसल हुआ कुछ यूं कि पिम्पोड़ी की सरपंच ने वाई में शूटिंग कर रहे अक्षय को अप्रोच किया जहां केसरी का क्रू भी इस फिल्म से जुड़े धर्मा प्रोडक्शन और केप ऑफ़ गुड फिल्म्स के टेंट्स में कैम्पिंग कर रहा है.

सरपंच ने अक्षय से मिलकर उनसे गुजारिश की कि वह वॉटर कंजर्वेशन पर गांव वालों के साथ मिलकर काम करें और उसका खर्चा उठा लें.अक्षय पिछले दो महीने से इस इलाके में केसरी की शूटिंग कर रहे हैं.ऐसे में यहां के सूखे के हालात से वह वाकिफ थे इसलिए उन्होंने इस काम के लिए हामी भर दी.जब 8 अप्रैल को अक्षय इस गांव में पहुंचे तो उन्होंने पाया कि वहां उनके लिए एक छोटा सा स्टेज बनाया गया था और पूरा गांव उनकी राह देख रहा था.

अक्षय ने उसी तरह माइक लिया जैसे पैडमैन में वह UN में पीरियड्स और हाइजीन पर भाषण देते हैं.वैसे ही उन्होंने यहाँ पानी बचाने की बात गांववालों को समझाई.अक्षय ने गांव वालों को ये भी कहा कि ऐसा करना केवल पिम्पोड़ी के लिए बल्कि उनके खुद के लिए भी जरूरी है.अगर वह केवल 45 दिन ऐसा कर लें तो जब इस साल महाराष्ट्र में मानसून की दस्तक होगी तो उनकी पूरी तैयारी होगी और उन्हें फ्यूचर के लिए पानी की चिंता नहीं करनी होगी क्योंकि उनके कुएं तब तक भर चुके होंगे.उन्होंने वादा किया कि वह वॉटर कंजर्वेशन के लिए 25 लाख रु.डोनेट करेंगे और 11 अप्रैल को खुद खुदाई के काम में हिस्सा लेंगे और हुआ भी ऐसा ही.

अक्षय ने यहां पहुंचकर गांव वालों का हाथबंटाया.उनके आग्रह का गांव वालों ने भी मान रखा और लगभग 400 औरतें भरी दोपहर में कुएं खोदती दिखीं.इस दौरान अक्षय का साथ उनके आईपीएस दोस्त विश्वास नागरे पाटिल ने भी दिया जो कि कोल्हापुर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस हैं.पिम्पोड़ी की सरपंच के मुताबिक अक्षय ने इस दौरान गांववालों से कहा,मैं आपके घर के नल में पानी देखना चाहता हूं,आपकी आंखों में आंसू नहीं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive