अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको की शूटिंग में बिजी प्रियंका चोपड़ा केवल 16 घंटों के लिए आयरलैंड से इंडिया आईं.इतनी लम्बी दूरी तय कर वह दिल्ली में हुए यूनिसेफ के इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची.प्रियंका PMNCH (Partnership for Maternal, Newborn & Child Health) की एम्बेसडर हैं और इसके उद्घाटन के लिए वह यहां पहुंची.हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा भी इसके पैनल में हैं.इस दौरान प्रियंका ने यूनीसेफ की गुडविल एम्बेसडर होने के नाते कई बातें शेयर कीं.उन्होंने देश और दुनिया में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति पर भी प्रकाश डाला.जानिए इस दौरान प्रियंका ने क्या क्या कहा:
मैं बहुत ही संपन्न बैकग्राउंड से हूं और मैं पैसों के बारे में बात नहीं कर रही हूं.मेरा मतलब मेरे पेरेंट्स से है.
लड़कियों की इच्छाएं मायने नहीं रखती,हमें ये बदलना होगा.
हर लड़की को शिक्षित और संपन्न होना चाहिए और ये हम सबकी बराबर जिम्मेदारी है.
अगर हम लड़कियों को हेल्दी और सक्सेसफुल देखना चाहते हैं तो हमें उन्हें उतने ही मौके देने होंगे जितने कि हम लड़कों को देते आए हैं.
हमें लड़कों की परवरिश ऐसे करनी होगी जिससे वह लड़कियों का सम्मान करना सीखें.यह घर से ही शुरू होता है.पेरेंट्स से शुरू होता है.अगर मैं यहां बैठकर गर्ल चाइल्ड पर बात कर सकती हूं तो आप भी कर सकते हैं.
मुझे आर्थिक रूप से स्वयं सक्षम रहना है,ये बात मेरी मां ने मुझे तब ही कह दी थी जब मैं 12 साल की थी.हर लड़की को आर्थिक रूप से स्वयं सक्षम रहना चाहिए.
मुझे उम्मीद है कि अपनी आवाज़ उठाकर मैं दूसरों की जिंदगी में कुछ बदलाव ला पाऊंगी.