By  
on  

फ‍िल्‍म 'द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिन‍िस्‍टर' के सेट से वायरल हुआ अनुपम खेर का ये वीडियो

कुछ द‍िन पहले अनुपम खेर ने अपनी आने वाली फ‍िल्‍म 'द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिन‍िस्‍टर' की शूट‍िंग शुरू की थी. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ऊपर बनने वाली इस फ‍िल्‍म के सेट से एक वीड‍ियो वायरल हुआ है.

इस वीडियो में अनुपम खेर हूबहू मनमोहन सिंह की तरह नजर आ रहे हैं और एक बिल्डिंग से बाहर निकलते दिख रहे है. जैसे ही वह बाहर निकलते है उनकी सुरक्षा में लगे जवान भी उनके पीछे-पीछे चलने लगते हैं. इस वीड‍ियो को देख आपको एक पल के लिए लगेगा जैसे वो मनमोहन सिंह का ही वीड‍ियो है. पर ऐसा नहीं है वो अनुपम खेर ही हैं.

https://twitter.com/ANI/status/984066120884899846

इस फिल्म में मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान हुई प्रमुख सियासी घटनाओं को दिखाया जाएगा. फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना भी होंगे. पिछली बार अनुपम खेर ने कुछ तस्वीरें इस फिल्म की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, लेकिन हाल ही में उनकी एक साफ तस्वीर सामने आई है. अनुपम खेर के अनुसार यह किरदार निभाना उनके लिए बड़ा चैलेंज था. वह 24 घंटे सातों दिन मीडिया की नजरों में होते थे और लोगों ने बहुत अच्छी तरह जानते थे. उनके किरदार को पकड़ने के लिए अनुपम खेर को कई महीनों की मेहनत लगी. यह फिल्म जो पत्रकार संजय बारू की किताब ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर- द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर आधारित है, इसमें अनुपम खेर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आएंगे.

यह फिल्म 2019 लोकसभा चुनाव से पहले 21 दिसंबर 2018 को रिलीज हो सकती हैं. अक्षय खन्ना के अलावा इस फिल्म में ब्रिटिश मूल के भारतीय एक्टर अर्जुन माथुर भी दिखाई देंगे. वह इस फिल्म में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोल में दिखाई देंगे. वहीं फिल्म की टीम 2004 में सोनिया गांधी के पीएम ना बनने की वजह पर जानकारी जुटा रही है. अक्षय की मानें तो फिल्म का स्क्रीनप्ले बेहद उम्दा है. हालांकि इस फिल्म के पीछे कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है.

कहा जा रहा है कि यह फिल्म 1982 में बनी गांधी की तरह होगी. फिल्म के डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे है, वही राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार हंसल मेहता ने फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive