सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' की कई महीने शूटिंग चली लेकिन उसके बाद डायरेक्टर अभिषेक कपूर और प्रड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के बीच विवाद के चलते इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई. फिल्म को नए सिरे से शुरू किया जा रहा है क्योंकि अब रॉनी स्क्रूवाला ने निर्माण की कमान अपने हाथ में ले ली है.
रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म का पूरा पैसा पुराने प्रड्यूसर्स भूषण कुमार, प्रेरणा अरोड़ा और एकता कपूर को दे रहे हैं. अब इस महीने के अंत तक इस फिल्म का काम दोबारा शुरू हो जाएगा. मुंबई मिरर के सूत्र को बताया, 'जब रॉनी ने इस फिल्म की कुछ फुटेज देखीं तो उन्हें बहुत पसंद आईं और उन्होंने इस फिल्म को अपने हाथ में लेने का फैसला कर लिया. उन्होंने भूषण कुमार और प्रेरणा को लगभग 14 करोड़ रुपये और एकता कपूर को लगभग 8 करोड़ रुपये दिए हैं. अब यह फिल्म पूरी तरह रॉनी और अभिषेक के हाथ में है.'
बता दें कि इस फिल्म में सैफ अली खान की बेटी सारा एक अमीर पर्यटक का किरदार निभा रही हैं, वहीं सुशांत सिंह राजपूत मजदूर का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म केदारनाथ में आई बाढ़ के ऊपर बनाई गई है, जिसकी भीषण तबाही में सारा के फंसने और सुशांत के उनको बचाने की कहानी लोगों को दिखाई जाएगी. बड़े पर्दे पर इस फिल्म को देखना सुशांत और सारा दोनों के फैंस के लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस होगा.
बता दें, अभिषेक और ‘केदारनाथ’ की प्रोड्यूसर प्रेरणा में फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बहस शुरू हो गई थीं. खबर थी कि ‘केदारनाथ’ और ‘जीरो’ का बॉक्स ऑफिस क्लैश हो सकता हैं. इसके बाद प्रेरणा ने फिल्म की रिलीज डेट 21 दिसंबर से आगे बढ़ाने की सलाह दी थीं लेकिन अभिषेक को यह बात पसंद नहीं आई और ट्वीटर पर उन्होंने इस बात की अनाउंसमेंट कर दी कि ‘केदारनाथ’ किंग खान की फिल्म ‘जीरो’ के साथ रिलीज होगी.