By  
on  

Wild Life Crime Control Bureau ने सलामन को अपराधी घोषित किया, सूचि में 39 नंबर पर रखा गया

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो ने अपराधी काले हिरन मामले में अपराधी माना है. सलमान खान को वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो ने अपराधियों की सूचि में 39वें नंबर पर रखा है. बता दे कि इस लिस्ट में उन लोगों को रखा गया है जिन्होंने टाइगर और दूसरे जंगली जीवों का शिकार किया हैं और अन्य वाइल्ड लाइफ के अपराध में लिप्त पाए गए है. अभिनेता सलमान खान ने काले हिरन का शिकार किया था. जिसके लिए उन्हें जोधपुर कोर्ट ने दोषी भी माना था और दो दिन जेल में बिताने के बाद सलमान खान को कोर्ट ने जमानत भी दे दी.

पर्यावरण मंत्रालय के अंदर आने वाले वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो का गठन साल 2008 में हुआ था. जिसका काम वाइल्ड लाइफ के क्राइम के कंट्रोल करना होता है.वेब साइट की मानें तो पिछले दस सालों में वाइल्ड लाइफ क्राइम को अंजाम देने वाले 39 लोगों को सजा मिली है. जिसमे काले हिरन के शिकार के मामले दोषी पाए गए अभिनेता सलमान खान 39 वे नंबर है. वेबसाइट 39 अपराधियों में से 15 अपराधी ऐसे है जिन्होंने शेर का शिकार किया है. वही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हिरन शिकार के मामले एक अकेले अपराधी है.जानकारी के मुताबिक सलमान खान को सजा मिलने के बाद ब्यूरो ने अपना वेबसाइट अपडेट कराने के लिए सलमान खान का फोट भी मंगवाया था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive