By  
on  

National Film Award 2018: अवॉर्ड जीतने के बाद स्टार्स ने जताई ऐसे खुशी

65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 में जिन बॉलीवुड सितारों ने फिल्मों में अभिनय अच्छा प्रदर्शन किया हैं भारत सरकार ने उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया हैं.

दिव्या दत्ता ने कहा, 'खबर सुनकर मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. पहले मेरी फिल्म मंटो कांन्स जा रही हैं और अब इरादा के लिए नेशनल अवॉर्ड. यह मेरा पहला नेशनल अवॉर्ड हैं. बहुत अच्छा लग रहा है कि लोग मुझे इस बात की बधाई दे रही हैं.

https://twitter.com/divyadutta25/status/984706544951529473

अभिनेता पंकज त्रिपाठी को 'न्यूटन' के लिए स्पेशल मेंशन अवॉर्ड सम्मानित किया गया. अवॉर्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं बहुत ज्यादा हूं. मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए मैं नॉमिनेटेड हूं. यह जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि पूरे देश ने फिल्म न्यूटन में किरदार में को सराहा हैं और मुझे स्पेशल मेंशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. मेरे निर्देशक और को-स्टार ने फिल्म में इस किरदार को कितना सहज बताया जिससे मैं इसे और अच्छे से निभा सकूं.

बता दें, पंकज त्रिपाठी ने 'न्यूटन में CRPF अफसर का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके इस किरदार ने दर्शकों ने उन्हें खूब सराहा.

https://twitter.com/TripathiiPankaj/status/984693581406441472

https://www.instagram.com/p/BhgS8yOhomY/?taken-by=peepingmoon

एक्ट्रेस तापसी पन्नू को 'गाजी' के लिए बेस्ट तेलगु फिल्म ऑनर से सम्मानित किया गया. तापसी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'खुशी हुई जानकर कि गाजी को बेस्ट तेलगु फिल्म का अवॉर्ड मिला. यह तीसरी बार हैं जब मैं राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड का हिस्सा बनी हूं. फिल्म में मेरा स्पेशल अपीयरेंस था. एक अभिनेता के तौर पर यह मरे लिए बहुत ही संतोषपूर्ण अहसास हैं.

https://twitter.com/taapsee/status/984685239573368833

https://twitter.com/taapsee/status/984688133655683072

बता दें, भारतीय फिल्मकार शेखर कपूर इस ज्यूरी को हेड कर रहे हैं. जूरी पैनल में 10 सदस्य हैं, जिसमें स्क्रीन राइटर इम्तियाज हुसैन, गीतकार महबूब, साउथ इंडियन एक्टर गौतमी, अनिरुद्ध रॉय चौधरी, रणजीत दास, राजेश मापुष्कर, त्रिपुरारी शर्मा और रूमी जाफरी शामिल हैं. सभी विजेताओं को 3 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान दिया जाएगा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive