बोनी कपूर ने बयान जारी कर कहा, 'यह जानकर बहुत ख़ुशी हो रही है कि ज्यूरी ने मॉम में श्रीदेवी के अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नावाजा हैं. यह हम सब के लिए बहुत ही खास पल हैं. श्री हमेशा से अपने काम के प्रति पूर्णतावादी रही और यह उनकी सभी 300 से ज्यादा फिल्मों में देखा जा सकता हैं. वह सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस नहीं थी बल्कि एक अच्छी पत्नी और मां भी थी. यह वह समय है जब उनकी सफलताओं का जश्न मनाया जाए. आज वह हमारे साथ नहीं हैं लेकिन उनकी विरासत हमेशा हमारे साथ रहेगी.'
फिल्म 'मॉम' श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थें. इसके अलावा 'बाहुबली 2' को बेस्ट एक्शन डायरेक्शन और बेस्ट स्पेशल इफ़ेक्ट मोवी का खिताब मिला. बेस्ट एडिटिंग का खिताब असम भाषा की मूवी 'विलेज रॉकस्टार' को मिला है.
करण श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को अपने प्रोड्क्शन में बनने वाली फिल्म ‘धड़क’ से लॉन्च कर रहे हैं.यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.श्रीदेवी अपनी बेटी की इस डेब्यू फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं.अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर भी पिन टू टॉप करके रखा था.उन्होंने काफी सोच-समझकर जाह्नवी को करण की इस फिल्म के साथ अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने की सलाह दी थी.उन्हें लगा था कि बेटी को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए करण ही सबसे बेस्ट इंसान हैं इसलिए उन्होंने हामी भरी थी.अब जब फिल्म रिलीज़ होगी तो करण और जाह्नवी दोनों को ही श्रीदेवी की कमी बेहद खलेगी.