मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर एक बड़े त्यौहार की तरह अपनी शादी करना चाहती हैं. खुशियों और रंगो से बनी हुई होगी. नाच गानें ठुमके और हसियों से मिली हुई होगी, पटाखों और उम्मीदों से गूंजती हुई, भरोसे और प्यार से भरी हुई होगी. हमेश के वादे से लिपटी हुई. इस तरह मानुषी चिल्लर की शादी.
मानुषी के इस जवाब को सुन करीना काफी इंप्रैस हो जाती हैं. तभी करीना बोल पड़ती हैं, ‘मुझे भी करनी है शादी.’ तभी मानुषी करीना को याद दिलाती हैं, ‘पर आपकी तो हो चुकी ना.’
https://www.youtube.com/watch?v=u-UiLbtOo8E
दरअसल, करीना और मानुषी छिल्लर एक वीडियो में साथ नजर आ रही हैं। करीना और मानुषी एक शादी समारोह में अपने लिए खाना सर्व करती दिखती हैं. इस दौरान मानुषी करीना से कहती हैं, ‘'वैसे खाना तो अच्छा लग रहा है.’ तभी करीना कहती हैं कि जब शादी बोरिंग होती है तो सब यही कहते हैं. करीना मानुषी से कहती हैं कि तुम अपनी शादी ऐसे मत करना. मानुषी कहती हैं, ‘मेरी शादी’ करीना भी पूछती हैं हां, कैसे होगी तेरी शादी?