By  
on  

आखिर शेखर कपूर क्यों नहीं चाहते थे कि श्रीदेवी को मिले बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड?

मुंबई. फिल्म 'मॉम' के लिए 65वें नेशनल अवार्ड्स समारोह में श्रीदेवी को मरणोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया है साथ ही विनोद खन्ना को मरणोपरांत दादा साहब फाल्के अवार्ड से नवाज़ा गया है. शेखर कपूर की अध्यक्षता में ज्यूरी ने दिल्ली में हुए इस अवॉर्ड समारोह में यह फैसला लिया. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेखर कपूर श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड देने के पक्ष में नहीं थे, खुद शेखर ने इस बात का खुलासा किया है.

बेस्ट एक्ट्रेस के लिए श्रीदेवी के नाम की घोषणा करते हुए शेखर ने कहा,"मॉम के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है, लेकिन ये इसलिए नहीं है कि वो मेरी करीबी थीं.मैं रोज़ सुबह यहां आता और हर किसी से दोबारा वोट करने के लिए कहता था.मैं सबकी तरफ देखता और सबसे कहता था कि श्रीदेवी का नाम बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नहीं होना चाहिए".

इसलिए नहीं चाहते थे श्रीदेवी को मिले बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

शेखर कपूर ने अपनी बात के पीछे छिपा तर्क शेयर करते हुए कहा कि, "हम सब कहीं ना कहीं श्रीदेवी से इमोशनली कनेक्टेड हैं, जब भी हम वोट करते घूम-फिरकर श्रीदेवी का ही नाम वापस आ जाता था. मैने हमेशा से यही कहा कि श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं और सिर्फ इसलिए उन्हें वोट देना सही नहीं होगा ख़ास कर तब, जब बाकि लड़कियों ने भी इस अवार्ड के लिए 10-12 साल ज़बरदस्त मेहनत की है.आखिर उनका भी करियर है".

बोनी ने जताई ख़ुशी

वहीं, श्रीदेवी के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बोनी कपूर ने बयान जारी कर कहा, ‘यह जानकर बहुत ख़ुशी हो रही है कि ज्यूरी ने मॉम में श्रीदेवी के अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नावाजा हैं. यह हम सब के लिए बहुत ही खास पल हैं. श्री हमेशा से अपने काम के प्रति पूर्णतावादी रही और यह उनकी सभी 300 से ज्यादा फिल्मों में देखा जा सकता हैं. वह सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस नहीं थी बल्कि एक अच्छी पत्नी और मां भी थी. यह वह समय है जब उनकी सफलताओं का जश्न मनाया जाए. आज वह हमारे साथ नहीं हैं लेकिन उनकी विरासत हमेशा हमारे साथ रहेगी.’

फिल्म ‘मॉम’ श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थें. इसके अलावा ‘बाहुबली 2’ को बेस्ट एक्शन डायरेक्शन और बेस्ट स्पेशल इफ़ेक्ट मोवी का खिताब मिला. बेस्ट एडिटिंग का खिताब असम भाषा की मूवी ‘विलेज रॉकस्टार’ को मिला है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive