By  
on  

तीसरे हफ्ते में 42 करोड़ रु.पर जा पहुंचा रानी मुखर्जी की 'हिचकी' का कलेक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' बॉक्स ऑफिस पर 42.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म के अब तक के बॉक्सऑफिस कलेक्शन के बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी और ट्विटर पर लिखा,#Hichki - Week 3 All India NBOC [462 Screens] Fri - ₹ 0.50 Cr. Sat - ₹ 0.95 Cr. Sun - ₹ 1.30 Cr. Mon - ₹ 0.35 Cr. Tue - ₹ 0.35 Cr. Wed - ₹ 0.35 Cr. Thu - ₹ 0.35 Cr.
Total - ₹ 4.15 Cr.G. Total - ₹ 42.55 Cr.

यह अच्छी खबर है कि महिला प्रधान फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन पर हिचकी का कलेक्शन भारी पड़ा है. विद्या बालन की तुम्हारी सुलु ने पहले दिन 2 करोड़ 87 लाख रूपय का कलेक्शन किया था, वहीं श्रीदेवी की मॉम ने पहले दिन दो करोड़ 90 लाख, कंगना रनौत की सिमरन ने दो करोड़ 77 लाख रूपए का बिजनेस किया था. सिर्फ विद्या बालन की बेगम जान ही ऐसी फिल्म है जिस ने पहले दिन तीन करोड़ 94 लाख रूपये का कलेक्शन कर लोगों को चौंका दिया था.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/984715304033923072

https://twitter.com/taran_adarsh/status/984764576947302401

बता दें रानी मुखर्जी पिछली बार साल 2014 में फिल्म मर्दानी के जरिए बड़े पर्दे पर दिखाई दी थी. हिचकी एक लड़की की कहानी है, जो जिंदगी में हुए एक बहुत बड़े नुकसान को मौके में तब्दील करती है. लड़की को बार-बार हिचकी (टॉरेट सिंड्रोम) आती है. वह टीचर बनना चाहती हैं लेकिन उसे ये कहा जाता है कि टीचिंग में उसके लिए जॉब मिलना बहुत मुश्किल है. इसके बाद जब उसे एक मौका मिलता है तो किस तरह वह खुद को प्रूव करती है. इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है और मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया. यशराज बैनर तले बन रही ये तीसरी फिल्म है जिसे मनीष ने प्रोड्यूस किया. इससे पहले मनीष फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ और ‘मेरी प्यारी बिंदू’ को प्रोड्यूस कर चुके हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive