By  
on  

बैसाखी के मौके पर अक्षय ने 'केसरी' की ये तस्‍वीर की शेयर

बैसाखी एक कृषि पर्व है. पंजाब में जब रबी की फसल पककर तैयार हो जाती है जब बैसाखी मनाई जाती है. इतना बड़ा त्‍योहार हो और बॉलीवुड ना मनाए ऐसा कैसे हो सकता है. जी हां, बॉलीवुड के ख‍िलाड़ी अक्षय कुमार ने बैसाखी के मौके पर अपनी आने वाली फिल्‍म 'केसरी' का नया स्‍टि्ल शेयर किया है.

अक्षय कुमार फैन्‍स को पंजाबी में बैसाखी की बधाई दी और ये ट्वीट किया.

https://twitter.com/akshaykumar/status/985004713967017984

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने 'केसरी' का फर्स्‍ट लुक गुरु गोविंद सिंह जयंती पर शेयर किया था. और ट्व‍िटर पर इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए बताया कि अब केसरी की शूटिंग शुरू हो गई है और इसके लिए उनको सभी की शुभकामनाएं चाहिए.

https://twitter.com/akshaykumar/status/949168106860982272

वह इसमें पगड़ी पहने पूरी तरह सरदार के लुक में नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी अक्षय सिंह इज किंग में दाढ़ी और पगड़ी वाले लुक में नजर आ चुके हैं. लेकिन इस बार उनका लुक उनकी तमाम फिल्मों से बिल्कुल जुदा है.

फिल्‍म ‘केसरी’ एक पीरियड ड्रामा होगी. इस फिल्‍म का प्रोडक्‍शन करण जौहर का धर्मा प्रोडक्‍शन और अक्षय कुमार करेंगे जबकि इसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे. इस फिल्‍म में अक्षय कुमार मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे. 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी सी टुकड़ी और अफगान सेना के बीच हुए बैटल ऑफ सारागढ़ी (सारागढ़ी का युद्ध) पर ये फिल्म आधारित होगी. इस युद्ध में ब्रिटिश भारतीय सेना के सिर्फ 21 सिख जाबांजों 10 हजार की
अफगान सेना का सामना किया था.

बता दें कि इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं और निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिलहाल अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैड मैन के प्रमोशन में भी जुड़े हुए हैं. साथ ही साथ उन्होंने अपनी नयी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. अक्षय की इस साल ‘गोल्ड’ भी रिलीज होने वाली है.

अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म ‘केसरी’ को लेकर लंबे समय से चर्चा रही है, चूंकि पहले इस प्रोजेक्ट के साथ सलमान खान, करन जौहर भी जुड़े थे. लेकिन बाद में सलमान खान ने अपने कदम पीछे खींच लिए.

Recommended

PeepingMoon Exclusive