सलमान खान के काला हिरण मामले के रेस 3 के मेकर्स परेशान हैं. 7 अप्रैल को जोधपुर कोर्ट से बरी हुए सलमान को एक महीने के बेल पर रिहा करते हुए आदेश दिया गया कि सलमान बिना इजाजत देश छोड़ कर नहीं जा सकते.
कोर्ट के आदेश के बाद रेस 3 के मेकर्स के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग साउथ अफ्रीका में होनी थी लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद अब इसे लेह में शूट किया जाएगा. सोर्सेज की मानें तो पहले मुंबई में फिल्म के कुछ हिस्सों को शूट किया जाएगा. इसके बाद लेह जाकर एक गानें की शूटिंग होगी जिसे असल में साउथ अफ्रीका में शूट किया जाना था.
अंग्रेजी अखबार मिड- डे से बातचीत के दौरान फिल्म के निर्देशक रेमो डीसूजा ने बताया, 'अनिल कपूर, सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिज, बॉबी देओल और डेजी शाह इस फिल्म की टीम के साथ अगले 10 दिन के बाद लेह जाएंगे. फिल्म के लिए हम लोकेशन की तलाश कर रहे थे जिसके बाद हमने लेह में शूट करने क डिसीजन लिया. यहां हम इस एक गानें की शूटिंग करेंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने बताया कि लेह में शूट करने से गाने की सुंदरता और भी बढ़ जाएगी.'
'रेस 3' रेस फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट हैं. फिल्म में सलमान (सिकंदर), अनिल (शमसेर), बॉब देओल (यश), जैकलीन फर्नांडिस (जेसिका) डेज़ी शाह (संजना), साकिब सलीम (सूरज) फ्रेड्डी दारुवाला (राणा) की भूमिका में नजर आएंगे. 'रेस 3' ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी.