कठुआ गैंगरेप ने देश को झकजोर कर रख दिया है. देश के कोने कोने से एक ही आवाज उठ रही की आरोपी को फांसी पर लटकाओं और नाबालिक पीड़िता को इन्साफ दिलाओं.आम लोगों के अलावा बॉलीवुड भी इस घटना से काफी आहात हुआ है.
बॉलीवुड के कई स्टारों ने भी सोशल मीडिया के जरिये अपन गुस्सा जाहिर करते हुए पीड़िता के लिए इन्साफ की मांग की. इन्ही स्टार में रेणुका सहाने है. जिन्होंने इस घटना पर सोचिए मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया पर रेणुका सहाने ने ऐसा कुछ लिख दिया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रेणुका ने लिखा है की रेप यानी इंसानियत की मौत है. और इसे अंजाम देने वालों से इंसानियत का दर्जा चीन लेना चाहिए.
https://www.facebook.com/renukash/posts/10155722944051656
रेणुका ने लिखा है कि पीड़ित का या रेपिस्ट का धर्म मायने नहीं रखता है. इसका कोई नतीजा नहीं है कि बलात्कारी कौन-से राजनीतिक दल से संबंध रखता है. रेप, इंसानियत के खिलाफ एक अपराध है, कोई भी धर्म या राजनीतिक पार्टी इंसानियत से बड़ी नहीं हो सकती. जो भी कोई रेप करता है वो इंसान नहीं होता. जो भी व्यक्ति रेप करने का प्लान करता है उसे जीने का अधिकार नहीं”. रेणुका ने कहा है कि जो भी व्यक्ति नाबालिक से रेप करने कि सोचता है , या MADD करता है और सबूतों को मिटाता हो उसे न तो जीने का हक़ है और न इस इंसान कहने का , ऐसे लोगों से इंसान कर दर्जा चीन लेना चाहिए.
मुझे इस बात कि हैरानी हो रही है आज लोग एक रेप के आरोपी का समर्थन कर रहे है. रेप का मजाक न बनाये. ये लोग रेपिस्ट का समर्थन कर इंसानियत को मार रहे है. चाहे वो क्यों न राजनितिक पार्टी और धर्म से हो . रिप ह्यूमैनिटी