By  
on  

'पद्मावत' के लिए शाहिद कपूर को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

'पद्मावत' के लिए शाहिद कपूर को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. फिल्म में शाहिद ने राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाया था.

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए एक इवेंट पर शाहिद ने कहा था कि फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह का राजसी किरदार निभाना और उसके बाद ऑडियंस की तरफ से अच्छे रिस्पॉन्स मिलना बहुत ही खुशी की बात हैं.

शाहिद से जब पूछा गया, उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि फिल्म में उनका किरदार (राजा रावल रतन सिंह) लेखक समर्थित भूमिका नहीं हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा लेकिन बाकी तीन किरदारों (दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर) में से यह यह बहुत ही कम जाननेवाला कैरेक्टर था. मेरी समझ से इस तरह के किरदार निभाना थोड़ा मुश्किल होता हैं.'

एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड के दौरान शाहिद से जब फिल्म के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं और हमारी पूरी टीम शुरू से ये कह रहे हैं कि हमें कम से कम फिल्म दिखाने की परमिशन दें और इस पर पहले से ही ही अनुमान न लगाएं. अब सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला दिया है कि फिल्म को हर जगह रिलीज किया जाना चाहिए.

शाहिद ने ये भी कहा, किसी को भी कोई फिल्म देखने के लिए मजबूर नहीं किया जाता और किसी को भी फिल्म न देखने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए. रणवीर सिंह अलउद्दीन खिलजी के लिए, अनुष्का शर्मा प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी पारी के लिए और तमन्ना भाटिया 'बाहुबली' के लिए दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित हुए. राज कुमार राव 'न्यूटन' के लिए (बेस्ट एक्टर) और कृति सेनन 'बरेली की बर्फी' (बेस्ट एक्ट्रेस) के लिए सम्मानित हुए.

Recommended

PeepingMoon Exclusive