पॉपुलर कॉमेडियन और टेलिविजन होस्ट सुनील ग्रोवर जल्द ही नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म 'छुर्रियां' में नजर आएंगे.
मशहूर फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज ने सुनील ग्रोवर को अपनी फिल्म 'छुर्रियां' में कास्ट किया है.उनके अलावा मशहूर एक्टर और कॉमेडियन विजय राज को भी साइन किया गया है. फिल्म दो बहनों की कहानी है जिसमें 'दंगल गर्ल' सान्या मलहोत्रा और टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान लीड किरदार निभाती नजर आएंगी.
सुनील को कास्ट करते हुए विशाल भारद्वाज ने कहा, ‘ग्रोवर फिल्म में एक अहम किरदार निभाने वाले हैं. वे एक अच्छे एक्टर हैं. मैं उनके साथ फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा शूट करने के लिए उत्सुक हूं.’
बता दें, फिल्म की कहानी और इसकी स्क्रिप्ट खुद विशाल भारद्वाज ने लिखी है. फिल्म में दोनों बहनों की शादी से पहले और शादी के बाद जिंदगी में आए परिवर्तन को दिखाया जाएगा. इसकी शूटिंग अप्रैल के आखिरी हफ्ते में शुरू होगी.
वहीं डॉ. मशहूर गुलाटी यानी कि सुनील ग्रोवर भारत के पहले क्रिकेट- कॉमेडी शो जियो धन धना धन – हंसो-खेलो-जीतो का हिस्सा बन गए हैं. प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला यानी एलबीडब्ल्यू के रूप में वह क्रिकेट की पिच पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. 7 अप्रैल को क्रिकेट के सबसे बड़े मेगा शो की शुरुआत हो गई है और उसी दिन प्रोफेसर लल्लू बल्ले वाला का पहला एपिसोड भी दर्शकों को हंसाएगा. क्रिकेट और कॉमेडी की इस पारी में उनका साथ देंगे हरियाणा हरिकेन यानी कपिल पाजी. हिंदुस्तान के महानतम क्रिकेटरों में से एक शो में दूसरे छोर पर सहवाग भी अपने अंदाज में चौके छक्के मार रहे हैं.
इस शो की खासियत यह है कि कॉमेडी किंग और क्रिकेट किंग के बीच की पार्टनरशिप क्रिकेट के इनसाइड यानी ग्रीनरूम के कुछ मजेदार किस्सों को पहली बार क्रिकेट के चाहने वालों के बीच दिखाया जा रहा है. गेंद (कपिल) और बल्ले ( लल्लू बल्ले वाला) का यह मुकाबला न केवल दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है बल्कि वह घर बैठे दर्शकों की जेब भी भर रहा है.