सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से कितना प्यार करते हैं. इसे बताने की जरुरत नहीं. 16 अप्रैल की देर रात सचिन बांद्रा से गुजर रहे थें. उन्होंने रास्ते में देखा कि मेट्रो के कुछ वर्कर्स क्रिकेट खेल रहे थें. कर्मचारियों को क्रिकेट खेलता देख सचिन खुद को रोक नहीं पाते और गाड़ी से उतरकर क्रिकेट खेलने लगते हैं.
https://www.instagram.com/p/BhqPKGUB7Yo/?taken-by=peepingmoon
क्रिकेट खेल रहे सभी लोगों से पहले सचिन हाथ मिलाते हैं और फिर बैट हाथ में पकड़कर बैटिंग करते हैं. सचिन सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी अपने साधारणपन के लिए जाने जाते हैं. सचिन ने पहले सबके साथ क्रिकेट खेला और बाद खेला और बाद में सेल्फी ली. इस दौरान सचिन ने लगभग एक ओवर खेला और सभी शॉट लेग साइड की दिशा में ही लगाते हुए फ्लिक किया. सचिन के साथ सभी युवक मराठी में बात करते हुए नजर आए
सचिन ने जब उनसे पूछा कि क्या करते हो, तो किसी ने बताया कि वह पास वाली होटल में काम करते हैं, तो किसी ने कहा कि वे मेट्रो मजदूर हैं. मुंबई में कई जगहों पर मेट्रो निर्माण का काम चल रहा है. सचिन का यह जेस्चर सिर्फ उन्हें एक महान खिलाड़ी नहीं बल्कि एक अच्छा इंसान भी बनाता है.
https://twitter.com/sachin_rt/status/926381525586681856
नवंबर 2017 में सचिन का सुरक्षा को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में सचिन ने मोटरसाइकिल पर पीछे की सीट पर बैठी महिला को हेलमेट पहनने की सलाह दी. तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया था जो खूब वायरलहुआ था. इसमें वह युवा युगल से हेलमेट पहनने को अपनी आदत का हिस्सा बनाने के लिए कह रहे हैं.