यह तय है कि 21 साल बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी फिल्मीं पर्दे पर नजर आएगी. कुछ समय पहले श्रीदेवी के निधन के बाद बेटी जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी और माधुरी की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि अभिषेक वर्मन की फिल्म में उनकी मम्मी की जगह माधुरी दीक्षित नजर आएंगी. यह फिल्म श्रीदेवी के दिल के बहुत करीब थी लेकिन उनके अकस्मात निधन से करण जौहर का सपना, सपना ही रह गया. पहले फिल्म का नाम 'शिद्दत' होना था लेकिन बाद में इसे बदलकर 'कलंक' कर दिया गया हैं.
https://twitter.com/karanjohar/status/986431712639897605
इस एपिक ड्रामा फिल्म की कहानी 1940 में हुए भारत-पाकिस्तान पार्टीशन पर आधारित हैं और इसकी शूटिंग आज से शुरू होगी. फिल्म में माधुरी और संजय के अलावा, वरुण-आलिया, आदित्य- सोनाक्षी और कुणाल खेमू भी दिखाई देंगे. दरअसल यह फिल्म करण के दिल के बहुत करीब हैं. करण के पिता यश जौहर इस फिल्म को बनाना चाहते थें, लेकिन यह हो नहीं पाया. यश जौहर को गुजरे 14 साल हो गए हैं और अब पिता के सपने को करण पूरा करना चाहते हैं.
फिल्म में संजय दत्त के अपोजिट माधुरी का होना सबसे बड़ी खबर हैं. इसके लव अफेयर के चर्चे तो थे ही लेकिन 1993 में हुए बम धमाकों में संजय दत्त का नाम शामिल होने के बाद माधुरी ने हमेशा के लिए संजय से दूरी बना ली. माधुरी और संजय ने 'साजन', 'खलनायक' और 'थानेदार' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. फिल्म का 'तम्मा-तम्मा' गाना आज भी फैंस की जुबान पर हैं. वरुण धवन और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' में इस गानें को रीक्रिएट किया गया. 1997 में आई ' महानता उनकी आखिरी फिल्म थी. 21 साल बाद 90 के दशक की ये सुपरहिट जोड़ी एक बार फैंस के सामने आएगी. फिल्म 2019 में रिलीज होगी.