80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों बचपन से एक डॉक्टर बनना चाहती थीं. पूनम पढ़ाई में काफी तेज थीं. महज 16 साल की उम्र में उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए. 1977 में पूनम ढिल्लों ने मिस इंडिया का ताज हासिल किया. इसके बाद ना सिर्फ इंडस्ट्री के लोग बल्कि भाहर के लोग भी उन्हें जानने लगे. उन्हें अच्छी फिल्मों के ऑफर आने लगे.
मिस इंडिया बनने के बाद पूनम की खूबसूरती के चर्चे होने लगे. फिल्ममेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाहते थें. निर्माता यश चोपडा़ ने उन्हें त्रि'शूल' ऑफर की लेकिन पूनम ने अभिनय करने से साफ मना कर दिया। बाद में काफी सोचने के बाद उन्होंने फिल्म में काम करने क मन बनाया और साथ ही यह भी फैसला किया कि सिर्फ छुट्टियों में ही काम करेंगी जिससे उनकी पढ़ाई में कोई रूकावट ना आए.
पहली फिल्म में पूनम ढिल्लों को शशि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे बड़ी सितारों के साथ काम करने का मौका मिला. इतना ही नहीं यह फिल्म सुपरहिट भी हुई जिस वजह से उनके लिए बॉलीवुड के रास्ते पूरी तरह से खुल गए.
करीब 80 फिल्मों में पूनम ने काम किया जिसमें सोनी महिवाल, तेरी मेहरबानियां, नाम, सोने पे सुहागा, गिरफ्तार, हिसाब खून का, शिवा का इंसाफ और रमैया वस्तावैया जैसी फिल्में शामिल हैं. साल 1988 में पूनम ने फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी कर ली. पूनम की ये शादी ज्यादा दिन टिक न सकी और दोनों अलग हो गए. हालांकि पूनम के अशोक से दो बच्चे (बेटा अनमोल और बेटी पलोमा) हैं.