By  
on  

थैलेसीमिया के प्रति जागरूक रहें युवा जोड़े : जैकी

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने परिवार की योजना बना रहे युवा जोड़ों से थैलेसीमिया के प्रति जागरूक रहने और खून की जांच कराने का आग्रह किया है, ताकि अगली पीढ़ी बिना किसी विकार के जन्म ले सके. थैलेसीमिया बच्चों को माता-पिता से मिलने वाला अनुवांशिक रक्त रोग है. इस रोग के होने पर शरीर की हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है.

थैलेसीमिया के ब्रांड एंबेसडर जैकी ने आईएएनएस से कहा, 'मूल तथ्य यह है कि अगर माता-पिता दोनों को भी कुछ हद तक थैलेसीमिया है तो बच्चा इसकी उच्च दर से प्रभावित हो सकता है. इसलिए मैं उन सभी नए युवा जोड़ों से आग्रह करता हूं जो बच्चे की योजना बना रहे हैं, वे पहले अपने खून की जांच कराएं.'

उन्होंने कहा, 'यह जीवन के लिए जरूरी है. वरना 15 दिनों में रक्त चढ़ाना दर्दनाक होता है. हमें अपने बच्चे को इस दुनिया में थैलेसीमिया मुक्त लाने का प्रयास करना चाहिए.' जैकी अपने निजी जीवन में खुद इस विकार का अनुभव कर चुके हैं.

उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी कृष्णा इस बीमारी से पीड़ित हो सकती थी, अगर मेरी सास ने जागरूकता न दिखाई होती. जब मेरी पत्नी गर्भवती थी तो उन्होंने मुझे और मेरी पत्नी से जांच कराने को कहा और हमें पता चला कि हम दोनों को थैलेसीमिया है, लेकिन उसका स्तर अधिक नहीं था लेकिन इससे हमारी बेटी पर अधिक असर हो सकता था, इसलिए मेरी पत्नी ने इंजेक्शन और दवाई लेनी शुरू कर दी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive