फिल्म 'केसरी' की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार घायल हो गए हैं जिसकी वजह से उन्हें शूटिंग से एक दिन का ब्रेक लेना पड़ा.महाराष्ट्र के वाई गांव जो कि सतारा जिले में स्थित है,वहां इस फिल्म की शूटिंग चल रही है.क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग के दौरान अक्षय की पसलियों में चोट लग गई जिससे वह घायल हो गए.इस चोट के बाद अक्षय को डॉक्टरों ने कुछ दिन रेस्ट करने की सलाह दी.उनके लिए चॉपर भी स्टैंड बाय मोड पर रखा गया था लेकिन अक्षय ने मुंबई लौटने से मना कर दिया.वह धर्मा प्रोडक्शन द्वारा कास्ट और क्रू के लिए बनाए गए टेंट हाउसेस में रहे.
दिनभर आराम करने के बाद अब अक्षय फाइनल कॉल कल लेंगे कि वह कल से शूटिंग में हिस्सा लेंगे या नहीं.फिल्म की अस्सी प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है और अक्षय क्लाइमेक्स सीन के लिए इन दिनों एक फाइट सीन फिल्माने में बिजी हैं.अक्षय इस फिल्म में हवलदार ईश्वर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं.फिल्म ऐतिहासिक बैटल ऑफ़ सारागढ़ी पर बेस्ड है जो कि 1897 में 21 सिख सोल्जर्स और ब्रिटिश इंडियन आर्मी के बीच लड़ा गया था.फिल्म को केप ऑफ़ गुड फिल्म्स और अजुर एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.इसके डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं.
फिल्म की शूटिंग इस साल जनवरी में शुरू की गई थी.फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को लॉरेंस वुडवार्ड कोरियोग्राफ कर रहे हैं जो कि ऑस्कर विनिंग फिल्म मैडमेक्स:फ्यूरी रोड में स्टंट कोऑर्डिनेटर थे.यह फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई थी.फिल्म को 2019 में होली के आसपास रिलीज़ किया जाएगा.अक्षय के अलावा इसमें परिणीति चोपड़ा भी अहम किरदार निभाती दिखेंगी.फिल्म के लिए वाई गांव में जबरदस्त सेट बनाया गया है.एक्शन फिल्मों के शौक़ीन अक्षय ने इस फिल्म में अपनी जी जान लगा दी है और अब हम यही कामना करते हैं कि वह जल्दी से स्वस्थ होकर फिल्म की शूटिंग में हिस्सा ले पाएं.