2014 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘2 स्टेट्स’ के डायरेक्टर अभिषेक बर्मन ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘कलंक’ अनाउंस की है.इससे ज्यादा एक्साइटमेंट की बात अौर क्या होगी कि 1940 के बैकड्रॉप पर सजी इस एपिक ड्रामा फिल्म को तीन प्रोड्यूसर मिलकर प्रोडयूस कर रहे हैं.इस फिल्म को करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.साजिद नाडियाडवाला ने शूटिंग की पहले दिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और लिखा, “Look who just posed for us! It’s Day 1#AdityaRoyKapur & @aslisona all set to roll for the epic drama #Kalank! @abhivarman #SajidNadiadwala @karanjohar @apoorva1972 @foxstarhindi @wardakhannadiadwala.”
फिल्म की स्टार कास्ट में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे एक्टर्स शामिल हैं.फिल्म की शूटिंग आज से मुंबई में शुरू हो गई है और इसे अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.एक वेबसाइट से बातचीत में जब साजिद से इस बारे में बात हुई तो उन्होंने कहा, ‘2014 में 18 अप्रैल को ‘टू स्टेट्स’ रिलीज हुई थी और अब ठीक चार साल बाद 18 अप्रैल को हम ‘कलंक’ की शुरुआत करने जा रहे हैं.सच कहूं तो यह एक एतिहासिक फिल्म होगी जो हम सभी के लिए स्पेशल है.’
बता दें, फॉक्स स्टार स्टूडियाे इससे पहले धर्मा प्रोड्क्शन के साथ ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘ए दिल है मुश्किल’जैसी हिट फिल्में दे चुका है.वहीं साजिद के साथ उन्होंने ‘जुड़वां’ और ‘बागी 2’ जैसी हिट फिल्में दी हैं. अब ये तीनों प्रोड्क्शन हाऊस अभिषेक की फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं.इस मल्टीस्टाररफिल्म को लिखा भी अभिषेक ने ही है. इंडस्ट्री में चर्चा है कि यही फिल्म पहले ‘शिद्दत’ के नाम से बनाई जा रही थी.इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित 21 साल बाद साथ काम करेंगे. दोनों आखिरी बार 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘महानता’ में नजर आए थे.