बीतें दिनों ऐसी खबर थी कि उत्तराखंड के टिहरी में 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग को रोक दी गयी है क्यूंकि कृअर्ज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन का खर्चा नहीं उठा पा रहा है. पर अब मामला सुलझता सा नजर आ रहा है. डायरेक्टर ने बताया है कि फिल्म की 27 अप्रैल से मुंबई स्टूडियो में शूटिंग शुरू हो जाएगी.
फिल्म के डायरेक्टर ने मुंबई मिरर को बताया, 'शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर ने फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग टिहरी में पूरी कर ली थी. पर यामी गौतम को अगले महीने से शूटिंग शुरू करनी थी. मुझे एक कोल्ड लोकेशन की जरुरत है पर एक्टर्स के लिए मुंबई में मई के मौसम में गर्म कपड़े पहना बेहद मुश्किल है, तो मैं और कई लोकेशन्स खोज रहा हूं जो हम सब के काम करने के लिए अच्छी हो. ये हमारा आखिरी शेड्यूल होगा और हम इसे बेस्ट बनाने चाहते हैं. हो सकता है कि हम शूटिंग के लिए पुणे जाएं.'
अब ये देखना मुश्किल होगा कि मई में पुणे में वो ठंड का इंतजाम कहां से करेंगे. बीते बुधवार को ही शहर के तापमान की अगर बात की जाए तो वो 31 डिग्री था.
आपको बता दें कि शाहिद के अभिनय और काम के प्रति डेडिकेशन को देख निर्माता और निर्देशक बहुत खुश हैं. सूत्रों के मुताबिक तो शाहिद हर शॉट को बिना किसी रिटेक के सिंगल टेक में खत्म कर रहे हैं और यही वजह है कि फिल्म के डायरेक्टर श्री नारायण सिंह अभिनेता के परफॉर्मेंस से बहुत खुश हैं. शूट खत्म होने के बाद यूनिट जल्दी पैक-अप कर लेती हैं क्यूंकि शाहिद सेट पर समय से आकर जल्द ही शूट खत्म कर देते हैं.
हाल ही में शाहिद कपूर जब फिल्म की शूटिंग टिहरी में कर रहे थे तो उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से शूटिंग को रोकना पड़ा. दरअसल, शाहिद कपूर को शूटिंग के दौरान ठंड लग गई जिससे उनका गला खराब हो गया और बोलने में दिक्कत महसूस करने लगे. अभिनेता की खराब सेहत को देखते हुए टीम ने एक दिन के लिए शूटिंग को बीच में रोकने का फैसला किया. शाहिद की पत्नी मीरा और बेटी मीशा भी सेट पर अभिनेता के साथ मौजूद थें. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी थी.