By  
on  

वरुण धवन की फ‍िल्‍म 'अक्‍टूबर' ने कमाए 6 दिन में इतने करोड़ रुपये

वरुण धवन की फ‍िल्‍म 'अक्‍टूबर' की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई स्‍लो नजर आई. जिसके बाद लगातार फिल्म का कलेक्शन गिरता हुआ नजर आया. दर्शकों के लिए अब फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, 'फ‍िल्‍म की कमाई शुक्रवार को 5.04 करोड़, शन‍िवार 7.47 करोड़, रव‍िवार 7.74, सोमवार 2.70 करोड़ आए, मंगलवार को 2.61 करोड़ का और बुधवार को 2.43 करोड़ का बिजनेस किया. कुल-27.99 करोड़ की कमाई कर ली है. ये आंकड़े भारतीय बॉक्‍स ऑफिस के हैं.'

https://twitter.com/taran_adarsh/status/985752621406289920

फिल्म के बजट की अगर बात करें तो ये लगभग 30 करोड़ बताया जा रहा है. ‘अक्टूबर’ का निर्देशन शूजित सरकार ने किया हैं. शूजित के साथ अभिनेता की यह पहली फिल्म हैं. लीड एक्ट्रेस बनिता भी बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. बनिता शूजित के साथ एक च्विंगम के एड में काम कर चुकी हैं, जिसे शूजित ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म देशभर में करीब 1683 स्क्रीन पर रिलीज की गई. इसके अलावा विदेशों में भी इस फिल्म को 625 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. कुल मिलाकर 'अक्टूबर' को 2308 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.

फिल्म में वरुण धवन होटल प्रबंधन छात्र की भूमिका में नजर आएंगे. अभिनेता ने इसके लिए दिल्ली के एक होटल में शूटिंग की.

बनीता की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है. वहीं, वरुण भी शूजित सरकार के निर्देशन में पहली बार काम कर रहे हैं.हाल ही में एक इंटरव्यू में शूजित सरकार ने बताया था कि ‘अक्टूबर’ के लिए वरुण धवन उनकी पहली पसंद नहीं थे बल्कि वे तो फिल्म में मेन लीड के लिए देश भर में ऑडिशन करवा रहे थे. शूजित बोले…, ‘मैंने फिल्म के निर्माता रॉनी और राइटर जूही के साथ तय किया था कि हम फिल्म के लीड रोल के लिए नए चेहरों की तलाश करेंगे. हमने तो वरुण वाले रोल के लिए पूरे देश में ऑडिशन भी किया था. वह तो अचानक वरुण का फोन आया और उन्होंने कहा मिलना है, मुलाकात हुई तो वे मुझे अक्टूबर के मुख्य किरदार के लिए परफेक्ट लगे और हमने उन्हें साइन कर लिया.’

Recommended

PeepingMoon Exclusive