By  
on  

जानें फिल्म जगत में सचिन ने कब रखा था पहला कदम

मेहबूब स्टुडिओ में निर्माता विनय सिन्हा और निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' का महुरत था उस जमाने बड़ा सेट लगाके उसके उपर खास महुरत दृश्य का चित्रण हुआ करता था फिल्म जगत से काफी लोग शुभ संदेश देने आते थे इस फिल्म के लिए राजकुमार संतोषी ने आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर और रविना टंडन ऐसी स्टार कास्ट को चुना था. चार ही कलाकारों की बस एक दो ही फिल्मे रिलीज हुई थी उनके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण फिल्म थी महुरत के वक्त यह खुशी चारहो की बाॅडी लॅन्वेज से लग रहा था और ऐसे मे सब चौक गए किसीने जो उम्मीद भी कि नही थी और महुरत के आमंत्रण पत्र भी जिसका नाम ही नही था वो आ गये, सचिन तेंदुलकर का आगमन हुआ और सारा माहौल ही बदल गया सबकी नजरे उन्ही पर ही टिक गई महुरत का पुरा 'फोकस' बदल गया सचिन तेंदुलकर इस वक्त के मानो 'हीरो' ही बन गए तब वो अपना पहला टेस्ट क्रिकेट टूर खेलके पाकिस्तान से आये थे क्रिकेट श्रेय का यह एक नया सितारा था उनकी लोकप्रियता बढती जा रही थी ऐसे मे सचिन तेंदुलकर का इस महुरत मे आना एकदम खास बात थी उनसे आने से आमिर खान कुछ जादा ही खुश हुए दिखाई दिये.क्यू मालूम? क्यो की आमिर बचपन से ही क्रिकेट लवर थे और पाली हिल की गलियों मे अपने बचपन के साथियो के साथ रबरी गेंद से गल्ली क्रिकेट खेलते थे उस वक्त के आमिर और आज के आमिर मे बहुत फर्क है तब सचिन तेंदुलकर का ग्लैमर इन चारो मे बहुत बडा था इसलिए वो इस महुरत का आकर्षण का केंद्र बन गए महुरत का न्यूज फोटो भी यही रहा मगर सचिन जादा वक्त रुके नही.

सचिन तेंदुलकर ने काफी अॅड फिल्म मे भूमिका निभाई यह हम सब जानते है तरह तरह की चीजो के वो ब्रॅण्ड अ‍ॅम्बेसिडर रहे मुव्ही कॅमेरा से उनकी बहुत जल्द पहचान हो गई काफी जल्द उन्होंने मेकअप और ड्रेसेज से अच्छा रिश्ता बनाया उतनी व्यावसायिकता उनमे शुरु से ही दिखाई दी दुसरी तरफ सचिन के लिए खास फिल्मो के स्पेशल शो अरेंज होने लगे नटरंग से लेकर सैराट तक काफी मराठी फिल्म और लगान से लेकर दंगल तक हिंदी फिल्म के खास शो पर सचिन ने फिल्म देखने का भरपूर आनंद लिया हर वक्त वो इस घटना के केन्द्रबिंदू रहे और सुर्खिया मे भी रहे

वैसे वो बचपन से ही फिल्म देखने मे रुची लेते थे मराठी मे वो खास कर लक्ष्मीकांत बेर्डे की काॅमेडी फिल्मे देखना पसंद करते थे एक दिन कही समारोह मे लक्ष्मीकांत बेर्डे और सचिन तेंडुलकर की मुलाकात हुई और उसमे खुद सचिन ने यह बात लक्ष्मीकांत से कही इस बात से लक्ष्मीकांत बेर्डे काफी खुश हुए सचिन की यह बात वो हमेशा कहते. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की विश्व के महाराजा तो बने उसके साथ वो सामाजिक सांस्कृतिक आर्थिक राजकीय क्षेत्र मे भी अपनी पहचान बन पाए आर्थिक इसलिए कहा की उन्हे माॅडेलिंग मे बहुत अच्छी प्राईज मिलना और उसकी न्यूज होना आम बात हो गई राज्यसभा के सदस्य के रूप मे वो खासदार बने मगर काफी गैरहाजिर के कारण विवाद मे फस गए "सत ना गत " जैसी मराठी फिल्म का फर्स्ट लुक का उनके हाथो विमोचन ऐसा उनका फिल्म जगत मे उनका आना रहा हाल ही मे गाना गाके उन्होने एक कदम और आगे बढाया और अब तो उनके लाईफ और करियर को लेकर फिल्म. निर्माता श्रीकांत भसी और निर्देशक जेस्म इस्काईन की फिल्म "सचिन अ बिलियन ड्रीम्स " यह उनकी बहुत बडी गौरव गाथा रहेगी. क्रिकेट की मैदान मे तो उन्होने काफी विक्रम किए मगर साथ साथ और भी क्षेत्र मे उनका विशेष योगदान है इस फिल्म से सचिन तेंदुलकर की अष्टपैलुत्व पर एक अच्छासा फोकस रहेगा ऐसा विश्वास है.....

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive