By  
on  

सलीम खान ने द‍िया रिर्पोटर को ये जवाब- 'मेरे घर आग लगी हुई है'

काला हिरण मामले में सलमान खान को जमानत मिल गई थी. अगली सुनवाई 8 मई को होगी. इस पूरे मामले पर अभी तक खान परिवार ने चुप्‍पी साधी हुई थी. हाल ही में सलमान के पिता सलीम खान, जिन्हें सलमान ने बार-बार अपना 'नायक' कहा है, ने कहा है कि इस पूरे मामले ने परिवार को तोड़ दिया है. उनका कहना है कि परिवार का हर एक सदस्‍य सलमान के लिए चिंतित हैं.

डेक्‍कन क्रॉनिकल की खबर के मुताबिक एक र‍िर्पोटर ने सलमान के प‍िता सलीम खान से पूछा कि आपके और आपके बेटे के रिलेशन कैसे हैं? सलीम खान बहुत तनाव में हैं. उन्‍होंने कहा 'मेरे घर आग लगी हुई है, मेरे बच्‍चों के साथ प्रॉब्‍लम चल रही हैं और आप पूछ रही हैं क‍ि कैसे हैं आप? मुझे याद है कि जब सलमान को पांच साल की सजा सुनाई गई तो मीडिया एकदम पागल हो गई. मैं मॉर्निंग वॉक पर जाता था तो व‍िभ‍िन्‍न चैनल के रिर्पोटर मुझसे बकवास सवाल पूछते थे.'

आगे सलीम खान ने कहा, 'अब ये मेरी तारीफ समझूं, ये सलमान का बड़प्‍पन है कि वो मुझे अपना हीरो मानता है. एक पिता, परिवार का मुखिया होने के नाते, हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बच्चे अपने पिता की ओर देखते हैं. बच्‍चों का अपने प‍िता से स्‍पेशल लव होता है.'

आपको बता दें कि सलमान की आने वाली फ‍िल्‍म 'भारत' फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टु माई फादर’ का रूपांतरण है. फिल्‍म की कहानी एक युवा लड़के के वादे की है, जो उसने कोरियाई युद्ध के दौरान किया था. हालांकि, ‘भारत’ की कहानी में भारत-पाकिस्‍तान विभाजन का दौर दिखाया जाएगा. इसकी शूटिंग पंजाब, दिल्‍ली, अबु धाबी और स्‍पेन में होगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive