By  
on  

रणबीर कपूर ने दीप‍िका का हाथ थामकर महिलाओं के ल‍िए कही ये बात

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए एकसाथ आए. दोनों महिला सशक्तिकरण के सपोर्ट में हुए वार्षिक कार्यक्रम 'Mijwan 2018' में पहुंचें. जहां पर दोनों ही स्टार्स ने एक साथ रैम्प वॉक किया. इस दौरान रणबीर और दीपिका ने मशहूर ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए कपड़ों को पहना.

इस इवेंट पर रणबीर कपूर ने एक ऐसी बात कही, जो इंवेट में मौजूद हर महिला शख्स ने उनका सपोर्ट किया. रणवीर ने कहा, 'मेरी मां हमेशा कहती हैं कि वही अच्‍छा पुरुष अच्छा होता है जो महिला का हमेशा सम्मान करता है. एक पुरुष तभी अच्छा होता है जब वह अपनी पत्नी, बेटी, बहन, मां को वह स्पेस देता है जो वह होना चाहती हैं. मैं वास्तव में वैसा ही पुरुष बनने की कोशिश कर रहा हूं.'

मनीष हर साल शबाना आज़मी के साथ मिलकर एक फैशन शो ऑर्गनाइज करते हैं और हर साल किसी चर्चित बॉलीवुड जोड़ी को रैम्प वॉक करने का आमंत्रण देते हैं. जहां ब्लैक एंड व्हाइट शेरवानी लुक के कुर्ता पैजामा में रणवीर दिखें तो वहीं दीपिका ने व्हाइट और ट्रांसपैरेंट लहंगा पहना हुआ था. जब रैम्प पर बॉलीवुड की यह जोड़ी उतरी तो हर किसी ने तालियों की गड़गड़हट से स्वागत किया.

मेजवां फैशन शो पिछले आठ सालों से मेजवां वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है. मिजवान वेलफेयर सोसायटी, उत्तर प्रदेश के मिजवान की महिलाओं और लड़कियों के लिए लगभग नौ साल से काम कर रहा है. इससे उनमें अपने बेहतर भविष्य के लिए प्रयास करने का विश्वास जागा है. मशहूर उर्दू कवि और लेखक कैफी आजमी ने 1993 में इस वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना की थी. यह गांव में रहने वाली महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करता है. हर साल आयोजित होने वाले मेजवां फैशन शो के जरिए एनजीओ द्वारा किए जा रहे कामों को लाइमलाइट में लाया जाता है. एनजीओ के तहत कैफी आजमी स्कूल, इंटर-कॉलेज, कैफी आजमी कम्प्यूटर सेंटर, कैफी आजमी सिलाई और कढ़ाई केंद्र चलाया जा रहा है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive