By  
on  

Dadasaheb Phalke Excellence Awards: अहाना कुमरा को मिला 'फ्रेश फेस ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड

'लिपस्टिक अंडर माय बुरखा' एक्ट्रेस अहाना कुमरा को 'दादा साहेब फाल्के एक्‍सीलेंस अवॉर्ड' में फ्रेश फेस ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नावाजा गया हैं. अहाना को यह अवॉर्ड 'लिपस्टिक अंडर माय बुरखा' में एक्सेलेंट परफॉर्मेंस के लिए दिया गया.

अहाना एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. स्माल स्क्रीन से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. स्माइल फाउंडेशन की नेशनल मैनेजर मनीषा सिंह ने कहा कि यहां बहुत ही टेलेंटेड और मेहनती लड़की हैं. वह बहुत ही होनहार हैं और उनका ब्राइट फ्यूचर हैं.

किन सितारों को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
1. ‘पद्मावत’ के लिए शाहिद कपूर को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. फिल्म में शाहिद ने राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाया था.

फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए एक इवेंट पर शाहिद ने कहा था कि फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह का राजसी किरदार निभाना और उसके बाद ऑडियंस की तरफ से अच्छे रिस्पॉन्स मिलना बहुत ही खुशी की बात हैं.

रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा को भी दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. रणवीर को 'पद्मावत' में जबरदस्त एक्टिंग के लिए दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया जाएगा.

'एनएच10', 'फिल्लौरी', 'परी' जैसी एक्सपेरिमेंटल और उम्दा फिल्मों अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट के तले निर्माण कर चुकी अनुषक शर्मा को भी दिल्ली में आयोजित होने वाले दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड में उन्हें इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा. 25 साल की उम्र से ही वह न सिर्फ बढ़िया एक्टर बल्कि एक बेहतरीन प्रोड्यूसर भी साबित हो रही हैं.

'मॉम' के लिए दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को दादा साहेब फाल्के की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. श्री को अवॉर्ड मिलने की खुशी में बोनी कपूर ने बयान जारी कर कहा, ‘यह जानकर बहुत ख़ुशी हो रही है कि ज्यूरी ने मॉम में श्रीदेवी के अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नावाजा हैं. यह हम सब के लिए बहुत ही खास पल हैं. श्री हमेशा से अपने काम के प्रति पूर्णतावादी रही और यह उनकी सभी 300 से ज्यादा फिल्मों में देखा जा सकता हैं. वह सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस नहीं थी बल्कि एक अच्छी पत्नी और मां भी थी. यह वह समय है जब उनकी सफलताओं का जश्न मनाया जाए. आज वह हमारे साथ नहीं हैं लेकिन उनकी विरासत हमेशा हमारे साथ रहेगी.’

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive