By  
on  

मीशा के बाद कई अन्य महिलाओं ने लगाए अली ज़फर पर यौन शोषण के आरोप

पाकिस्तान और इंडिया में कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर अली ज़फर पर एक पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाकर कोहराम मचा दिया. उनके इस खुलासे के बाद अली ज़फर ने अपनी सफाई पेश करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की लेकिन उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं.मीशा के आरोपों के बाद अब कई अन्य महिलाओं ने अली पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

पाकिस्तानी एक्टर के खिलाफ एकजुट महिलाएं, बोलीं- हमारे साथ भी किया गलत

जर्नलिस्ट महाम जावेद ने 2004-2005 का वाकया शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा,मीशा ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए मुझे कुछ सालों पहले घटित एक घटना की याद दिला दी.अली ज़फर ने मेरी कजिन को किस करने की कोशिश की थी और उसे रेस्टरूम में खींच ले जाने की भी कोशिश की थी.सौभाग्य से मेरे कजिन के दोस्तों ने अली को वहां से निकाला था.ये एक बोट पर चल रही पार्टी की बात है.उस वक्त सेक्सुअल हरैसमेंट के बारे में कोई चर्चा नहीं करता था और इसे टैबू समझकर सब चुप्पी साध लेते थे..मेकअप आर्टिस्ट लीना चानी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

उन्होंने ने ट्वीट कर बताया कि वे मीशा की हिम्मत की तारीफ करती हैं कि उन्होंने बिना किसी डर के अली के चेहरे से नकाब हटा दिया."लीना ने कहा, "मैं काफी समय से अली के साथ काम कर रही हूं.दोस्तों के साथ कई बार वे बदतमीजी की लिमिट पार कर जाते हैं. ऐसे समय में मेरे जैसी वुमेन वहां से दूर भाग जाती है और भगवान से कहती हैं कि कभी दोबारा उनसे सामना न हो." लीना ने यह भी बताया कि अली के अश्लील कमेंट उन्हें आज तक याद हैं.ब्लॉगर हुमैमा रजा ने भी ऐसा ही एक एक्सपीरियंस शेयर किया और ट्वीट कर बताया कि एक पब्लिक इवेंट के दौरान अली ने उन्हें गलत ढंग से टच किया था.

पाकिस्तानी एक्टर के खिलाफ एकजुट महिलाएं, बोलीं- हमारे साथ भी किया गलत
एक ट्विटर यूजर सोफी ने लिखा है कि जब अली एक फंडराइजर इवेंट के लिए जब वाशिंगटन डीसी गए थे, तब उन्होंने एक स्टूडेंट वालंटियर से छेड़छाड़ की थी. इस दौरान अली ने एक टीनएजर को जबर्दस्ती किस करने की कोशिश की थी.इसे पहले मीशा ने खुलासा किया था कि अली जफर ने उनका एक बार नहीं कई बार यौन शोषण किया है. और तो और उनका साथ देने के बजाय उन्हें चुप कराने की कोशिश की गयी.

पाकिस्तानी एक्टर के खिलाफ एकजुट महिलाएं, बोलीं- हमारे साथ भी किया गलत

मिशा ने अपने पोस्ट में लिखा - एक महिला, पब्लिक फिगर और मां होने के नाते मैंने हमेशा अपनी आवाज उठाने की कोशिश की है, जिससे उन लोगों को प्रोत्साहन मिले, जो मुझे फॉलो करते हैं, मुख्य तौर पर वो लड़कियां जो पाकिस्तान में अपना रास्ता खुद बनाना चाहती हैं.मेरे करियर के दौरान मेरे परिवार और फैंस ने मुझे बहुत प्यार और सपोर्ट दिया है. इससे मुझे अपनी आवाज उठाने की हिम्मत मिली. हालांकि अभी भी ऐसे कई मसले हैं, जिनके बारे में बात करना महिला के तौर पर थोड़ा मुश्किल है- खासकर यौन शोषण.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive