कठुआ गैंगरेप मामला ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन को भारी पड़ गया है. उन्हें इस वक़्त ये समझ नहीं आ रहा ही की कैसे डैमेज कंट्रोल किया जाए. कंपनी का लोगों ने बॉयकॉट शुरू कर दिया है और एक्ट्रेस हैं की माफी मांगने को तैयार नहीं हैं. मामला कुछ इस तरह कठुआ रेप मामले को लेकर स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर एक कैम्पेन चलाया था. इस कैम्पेन में बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों ने उनका साथ दिया था.
इस कैम्पेन से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन ने स्वरा को अपनी कंपनी के ऐड प्रोमोशन के लिए अनुबंधित किया था. कल पहली बार कंपनी ने ट्वीट के ज़रिये इसका ऑफिशियल ऐलान किया. लेकिन इसके तुरंत बाद ही लोगों ने अमेजॉन को डिलीट करना शूरू कर दिया. सबसे पहले खुद स्वरा भास्कर ने अमेजॉन के नए कैंपेन- 'अजनबी शहर की गुगली' से जुड़ने की जानकारी दी थी. महज़ कुछ घंटे में ही लोगों ने डिलीट #अमेजॉन कैम्पेन शुरू कर दिया था. जिसके बाद कंपनी को अपना प्रोमोशनल ट्वीट हटाना पड़ा.
https://twitter.com/ReallySwara/status/986903764249407489
कठुआ गैंगरेप और हत्या का विरोध स्वरा भास्कर ने हाथों में एक तख्ती लेकर अपना गुस्सा प्रकट किया था. तख्ती में देश, पीड़िता और घटना के स्थान के नाम आदि का जिक्र किया गया था जो लोगों को नागवार गुजरा. लोगों को इस बात से नाराज़गी है की स्वरा और बाकिय एक्ट्रेस ने हिन्दुधर्म का ज़िक्र करके धर्म को बदनाम करने की कोशिश की है.
https://twitter.com/saagar_anand/status/987192666193473536
और फिर स्वरा भास्कर ने अमेजॉन के नए कैंपेन से जुड़ने का जैसे ही ट्वीट किया तो ट्विटर पर ‘बायकॉट अमेजॉन’ ट्रेंड करने लगा. कंपनी ने भी मामला बिगड़ता देख स्वरा भास्कर के स्वागत में किया गया रीट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक लोगों ने अमेजॉन के रीट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया था और उसे वायरल करने लगे.
https://twitter.com/Deepu2200/status/987957743289098240