निर्देशक इन्द्र कुमार की हिट कॉमेडी सीरीज 'धमाल' की अगली फिल्म 'टोटल धमाल' में सुपरहिट गाने 'पैसा ये पैसा' गाने को नए अंदाज में फिल्माया जा रहा है. ये गाना 38 साल पहले ऋषि कपूर और टीना मुनीम स्टारर निर्देशक सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म 'कर्ज' में था. अब इसे रीक्रिएट किया जा रहा है.
फिल्म के इस गाने में माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा और पितोबाश एक साथ जमकर थिरकते नजर आएंगे.
आपको बता दें कि अनिल और माधुरी ने दर्जनों फिल्में साथ की हैं, जिनमें ‘हिफाज़त’, ‘तेजाब’, ‘परिंदा’ ‘राम लखन’, ‘किशन कन्हैया’, ‘बेटा’, ‘खेल’, ‘पुकार’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं. दोनों ने ‘दिल तेरा आशिक’ और ‘घरवाली बाहरवाली’ जैसी फिल्मों में भी स्क्रीन शेयर किया है. अगले 15 दिनों तक दोनों ऐक्टर्स कुमार के साथ शूट करेंगे. इंद्र कुमार ने बताया कि ‘बेटा’ की रिलीज़ से एक वीक पहले ‘धक धक’ की शूटिंग हुई थी. फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जा चुका था और इस गाने की वजह से सर्टिफिकेट में और सप्लिमेंट जोड़े गए. उन्होंने कहा, ‘यह सब लास्ट मिनट में हुआ और गाने ने इतिहास रच दिया। जब हमने पहली बार इसे देखा तो हैरान रह गए.’
यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद और जावेद जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
'टोटल धमाल' इस सीरीज का तीसरा भाग है. रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी फिल्म के सभी सीरीज में हैं. फिल्म के पहले और दूसरे भाग में संजय दत्त थे, लेकिन तीसरे भाग में उनकी जगह अजय देवगन नजर आएंगे. 'टोटल धमाल' में बमन ईरानी को आशीष चौधरी की जगह लिया गया है.
हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने कहा , ‘फिल्म बेटा के 26 साल बाद हम तीनों साथ में शूटिंग कर रहे हैं और इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं. इस फिल्म में वे हज्ंबड-वाइफ के रोल में नज़र आएंगे. फिल्म को लेकर मैं इससे ज्यादा कुछ और नहीं बता सकता कि इसमें अनिल कपूर का नाम अविनाश होगा और हम सभी उन्हें अवि कहकर बुलाया करते हैं.’