फिल्म 'डियर जिंदगी' और मलयालम फिल्म 'वीरम' के बाद ऐक्टर कुणाल कपूर इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहीं डायरेक्टर वंदना कटारिया की फिल्म 'नोबलमैन' में नजर आएंगे.
कुणाल के मुताबिक, 'इस फिल्म के साथ जुड़कर मुझे गर्व है. मेरी डायरेक्टर और कहानी दोनों काफी यूनीक हैं और फिल्म के जरिए जरूरी मुद्दे को उठा रही हैं. मुझे जो इस स्क्रिप्ट में आकर्षित किया, वह इसकी थीम थी. कुछ ही फिल्में ऐसा कहानी कह पाने का साहस रखती हैं और वीरम में मैकबेथ का वर्जन करने के बाद इस फिल्म से भी मुझे शेक्सपियर के दूसरे क्लासिक में डुबकी लगाने का मौका मिला.'
सूत्र ने बताया, 'यह फिल्म शेक्सपियर के नाटक द मर्चेंट ऑफ वेनिस का रूपांतरण है. फिल्म में कुणाल ड्रामा टीचर के अहम रोल में हैं जिसका रहस्यमयी पास्ट रहा है. वह ऐसा शख्स है जो एजुकेशन सिस्टम में नए और उग्र विचारों से बदलाव लाना चाहता है कि कैसे बच्चों को सिखाया जाए. फिल्म की शूटिंग मसूरी में होनी है.' फिल्म की कहानी पॉश बोर्डिंग स्कूल की है जो किशोरावस्था, जवान होने और युवाओं के बीच बदमाशी किए जाने के इर्द-गिर्द घूमती है.
डायरेक्टर वंदना जो बोर्डिंग स्कूल का हिस्सा रही हैं, ने बताया कि क्यों उन्हें ऐसी फिल्म बनाने का महसूस हुआ. वह कहती हैं, 'यह एक सामाजिक खतरा है जो समाज धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से स्वीकार करता है और इसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए. नोबलमैन हमें बुली करने वाले के दिमाग की अंदरूनी झलक दिखाएगी. मैं बोर्डिंग स्कूल में पढ़ी और रही हूं, मुझे मालूम है कि इसमें फिट होना कितना जरूरी है और यहां बुली करने वालों का पनपना कितना आसान है.'
हाल ही में कुणाल ने कहा कि अक्षय के साथ काम करना मजेदार है. उन्होंने कहा, “अक्षय के साथ काम करना अद्भुत है और मैं इसे बेहतरीन मानता हूं. उनके लिए मैं कह सकता हूं कि वह उनमें से हैं, जो काम को गंभीरता से लेते हैं, लेकिन स्टारडम को गंभीरता से नहीं लेते.” फिल्म 'गोल्ड' में कुणाल नजर आएंगे.