By  
on  

कास्टिंग काउच पर सरोज खान का विवादित बयान- 'रेप के बदले रोटी देता है बॉलीवुड'

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच के बचाव में विवादित बयान दिया है. सरोज ने कहा, 'ये तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है. हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. सरकार के लोग भी करते हैं.' हालांकि, विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली.

https://twitter.com/ANI/status/988632315868925952

कास्टिंग काउच पर बोलते हुए सरोज ख़ान ने कहा, 'इंडस्ट्री में किसी लड़की के साथ गलत होता है तो उसे नौकरी भी मिलती है.' उन्होंने कहा कि अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ गलत होता है तो यहां लोगों को रोटी भी मिलती है. सरोज ने कहा कि लोगों को फिल्म इंडस्ट्री के पीछे नहीं पड़ना चाहिए.

https://twitter.com/ANI/status/988632319257915393

कास्टिंग काउच की तुलना रेप से करते हुए सरोज ने कहा, 'फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अगर किसी लड़की के साथ कुछ गलत होता है तो उसे नौकरी भी मिलती है. रेप करके छोड़ नहीं दिया जाता. ये अब लड़की के ऊपर है कि वो क्‍या करना चाहती है. तुम ऐसे लोगों के हाथ में नहीं आना चाहते तो मत आओ. अगर तुम्‍हारे पास कला है तो अपने आपको इंडस्‍ट्री में बेचने की क्‍या जरूरत है.'

90 के दशक की पॉपुलर कोरियोग्राफर सरोज खान पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. आखिरी बार उन्होंने फिल्म 'तनु वेड्स रिटर्न्स' (2015) के लिए कोरियोग्राफ किया था. इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक डांस नंबर देने वाली सरोज कुछ समय पहले तेजाब के हिट गाने 'एक दो तीन...' के नए वर्जन पर नाराजगी जाहिर कर सुर्खियों में आई थीं.

गीत के बारे में सरोज खान से पूछे जाने पर उन्होंने बड़े ही रुखे अंदाज में कहा, “मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगी.”

यह पूछे जाने पर किया क्या वह चंद्रा के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही करने की योजना बना रही हैं। इस पर भी उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive