बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन 24 अप्रैल को अपना 31वां बर्थडे मना रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'अक्टूबर' के जरिये एक बार फिर वह अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ते नजर आए हैं. अपने छोटे से करियर में उन्होंने काफी बड़ा नाम कमा लिया है. आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें, जिसके बारे में कुछ ही लोग जानते होंगे.
वरुण धवन का जन्म 24 अप्रैल 1987 को डायेक्टर डेविड धवन के घर में हुआ. वरुण की मां लाली धवन हैं. वरुण धवन ने अपनी पूरी पढा़ई नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से की है, वहां उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स किया.
साल 2010 में वरुण धवन ने करण जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया.
डायेक्टर डेविड धवन हमेशा से ही चाहते थे कि वरुण खुद अपनी पहचान बनाए न की होम प्रोडक्शन से उन्हें पहचान मिले. बाद में करण जौहर ने वरुण धवन को अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लॉन्च किया.
वरुण की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से सिर्फ वरुण धवन ने ही नहीं बल्कि आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी फिल्म जगत में शुरुआत की थी.
वरुण धवन वेटरम एक्टर गोविंदा के बडे़ फैन हैं. इसलिए कई फिल्मों में वो गोविंदा की तरह कॉमिक हरकतें करते दिख जाते हैं जैसे फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में लेकिन वरुण धवन ने अपने आपको सिर्फ कॉमेडी तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि कई तरह की एक्टिंग को अपनाया.
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अक्टूबर' में वरुण धवन ने काफी मेहनत की है. अपने आप को एक होटल स्टाफ की तरह पर्दे पर दिखाने के लिए वरुण को होटल में बर्तन भी धोने पड़े हैं और होटल स्टाफ की तरह कुछ दिन काम भी करना पड़ा.
कॉमेडी में हाथ अजमाने के बाद साल 2015 में उन्होंने फिल्म 'बदलापुर' में सीरियस एक्टिंग करके अपनी नई पहचान बनाई.
वरुण अब तक लगभग 13 फिल्मों में काम किया है जिनमें से कुछ फिल्मे काफी हिट साबित हुई हैं. वरुण ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'जुड़वा 2', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'मैं तेरा हीरो', 'दिलवाले', 'बदलापुर', 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'एबीसीडी 2' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुई धागा' और 'कलंक' को लेकर थोड़ा बिजी हैं.