By  
on  

Sanju Teaser: रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का टीजर हुआ जारी

संजय दत्त पर बायोपिक बन चुकी है. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. कुछ देर पहले 'संजू' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया है. रणबीर कपूर कमाल लग रहे हैं.पोस्टर में संजय दत्त के पांच अलग-अलग अवतारों को दिखाया गया हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=rRr1qiJRsXk

टीजर की शुरुआत में रणबीर जेल से बाहर निकलकर कहते हैं कि अपना लाइफ फूल सांप सीढ़ी का बोर्ड हैं, कभी अप तो कभी डाउन. फिल्म का टीजर ही आपको सिनेमाघरों तक खींचकर लेकर जाएगा. टीजर में उन्ही लुक को दिखाया गया हैं जो फर्स्ट पोस्टर में रिलीज किए गए थें.

बता दें, 1993 बेम धमाकों में अवैध हथियार छुपाने के जुर्म में संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई गई थीं. टाडा कोर्ट ने संजय को 6 साल की सजा सुनाई थीं. पिटीशन और क्यूरेटिव पिटीशन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की सजा कम करते हुए उन्हें पांच साल की सजा सुनाई. पुणे की यरवदा जेल से संजय 25 फरवरी 2016 को रिहा हुए.

यह फिल्म रणबीर कपूर के करियर की बेस्ट फिल्म हो सकती हैं. संजय दत्त का विवादित जीवन को फ़िल्मी पर्दे पर उतारना आसान बात नहीं हैं लेकिन टीजर देख कहा जा सकता है कि रणबीर ने इस फिल्म में पूरी शिद्दत से काम किया हैं. ड्रग्स से बम धमाकों तक लेकर संजय के जीवन के हर पड़ाव को रणबीर ने बखूबी निभाया हैं.

12 मार्च 1993 को हुए धमाकों ने मुंबई को हिला कर दिया था. 257 निर्दोष लोग बेमौत मारे गए. संजय दत्त पर आरोप था कि बमकांड की साजिशो में वो शामिल थें. धमाकों को अंजाम देनेवाले जिस गोला बारूद खेप को मुंबई में उतारा गया था. उसी खेप में से संजय दत्त को भी हथियार मिले थे..और इस तरह रील लाइफ का हीरो देखते ही देखते रियल लाइफ का विलेन बन गया.

 

टीजर लॉन्च के दौरान रणबीर, विदुः विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी ने ये बातें कहीं.

राजकुमार हिरानी ने कहा कि फिल्म बनाने के लिए कोई कंपल्शन नहीं था. संजय दत्त बहुत ही बहादुर इंसान हैं, जिन्होंने लोगों को अपने जीवन के बारें में जाने का मौका दिया. अब तक संजय दत्त ने फिल्म नहीं देखी हैं. हमने कुछ भी फिक्शन नहीं किया हैं. फिल्म में कुछ इमोशंस दिखने के लिए थोड़ा ड्रमेटाइज्ड किया हैं.

विदुः विनोद चोपड़ा ने कहा कि मैं फिल्म बनाने के लिए मना कर रहा था. विवादों से बचने के लिए कुछ सीन्स को हमने को साइड में रख दिया हैं.

https://twitter.com/PeepingMoon/status/988700120656044032

https://www.instagram.com/p/Bh8lk0yhFow/?taken-by=peepingmoon

रणबीर कपूर ने कहा,' फिल्म के लिए हमने बहुत सारे लुक टेस्ट किए. फिज़िकली तैयारी की जिससे सबकुछ रियल लगे. फिल्म में यंग संजय दत्त को दिखाना सबसे मुश्किल था और मुन्ना भाई को दर्शाना सबसे आसान था. रणबीर की लाइफ पर फिल्म बनाए जानें के सवाल पर अभिनेता ने कहा कि कोई भी मेरी लाइफ पर बनी फिल्म नहीं देखना चाहेगा क्यूंकि वह बहुत ही बोरिंग होगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive