बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पिछले दिनों फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए एक-साथ आए थे.उन्होंने मनीष के मिजवान फैशन शो के लिए रैम्प वॉक किया और शो-स्टॉपर भी बने थे. मनीष हर साल शबाना आज़मी के साथ मिलकर एक फैशन शो ऑर्गनाइज करते हैं और हर साल किसी चर्चित बॉलीवुड जोड़ी को रैम्प वॉक करने का आमंत्रण देते हैं.पिछले साल शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा ने फैशन शो में वॉक कर चार चांद लगा दिए थे और इस बार रणबीर-दीपिका ने अपना जलवा बिखेरा.
इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक रही.रणबीर शेरवानी में तो दीपिका लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.शो के बाद दोनों मीडिया से मुखातिब हुए थे.इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है.इस वीडियो में रणबीर दीपिका के कानों में धीरे से कुछ कहते नजर आ रहे हैं और दीपिका उसे सुनकर ब्लश करती दिख रही हैं.आपको बता दें कि दोनों स्टार्स ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन के लिए करार किया था. पहले यह शो 9 अप्रैल को मुम्बई के ग्रैंड हयात होटल होना था लेकिन रणबीर-दीपिका की तबियत खराब होने की वजह से शो को रद्द करना पड़ गया था.
https://www.instagram.com/p/Bh9hSpth7XC/?utm_source=ig_embed
#DeepikaPadukone हाल ही में दीपिका ने एक बयान में कहा था, “मैं इससे पहले भी कई बार रैंप पर चल चुकी हूं, लेकिन यह वास्तव में एक विशेष फैशन शो है, क्योंकि मनीष मल्होत्रा ने अपनी जानी-पहचानी शैली में समकालीन डिजाइन में परंपरागत चिकनकारी और फैशन को लेकर गांवों और शहरों को जोड़ा है.”मिजवान वेलफेयर सोसायटी, उत्तर प्रदेश के मिजवान की महिलाओं और लड़कियों के लिए लगभग नौ साल से काम कर रहा है. इससे उनमें अपने बेहतर भविष्य के लिए प्रयास करने का विश्वास जागा है.
हाल ही में दीपिका ने एक बयान में कहा था, “मैं इससे पहले भी कई बार रैंप पर चल चुकी हूं, लेकिन यह वास्तव में एक विशेष फैशन शो है, क्योंकि मनीष मल्होत्रा ने अपनी जानी-पहचानी शैली में समकालीन डिजाइन में परंपरागत चिकनकारी और फैशन को लेकर गांवों और शहरों को जोड़ा है.”मिजवान वेलफेयर सोसायटी, उत्तर प्रदेश के मिजवान की महिलाओं और लड़कियों के लिए लगभग नौ साल से काम कर रहा है. इससे उनमें अपने बेहतर भविष्य के लिए प्रयास करने का विश्वास जागा है.