फिल्म निर्माता आनंद एल. राय का कहना है कि डिजिटल दुनिया उनके लिए रोमांचक व चुनौतीपूर्ण है। आनंद ने इरोज नाउ के ओटीटी प्लेटफार्म के लिए डिजिटल फिल्म 'मेरी निम्मो' बनाई है.
इरोज नाउ की पहली मूल फिल्म 'मेरी निम्मो' का प्रदर्शन 27 अप्रैल को दुनियाभर में होगा.
राय ने एक बयान में कहा, 'बड़े स्क्रीन के लिए फिल्म को लेकर हमारी साझेदारी के बाद इरोज नाउ पर डिजिटल उपयोग के लिए सामग्री विकसित करना एक स्वाभाविक प्रगति है. डिजिटल दुनिया रोमांचित करती है, साथ-साथ चुनौती भी देती है। हम इस खाली कैनवास को चित्रित करने व इस माध्यम के दर्शकों के लिए भारतीय सामग्री प्रस्तुत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.'
इस फिल्म का निर्देशन राहुल शंकाल्य ने किया है. फिल्म 'मेरी निम्मो' को 2016 के एनएफडीसी फिल्म बाजार के लिए भी चुना गया था. इसमें फिल्म 'न्यूटन' में अभिनय कर चुकीं अंजलि पाटील निम्मो का किरदार निभा रही हैं और उनके साथ बाल कलाकार करण दवे मुख्य भूमिका में हैं.