By  
on  

लातूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर राजनीति में एंट्री करेंगे रितेश देशमुख

फिल्मों में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाले अभिनेता रितेश देशमुख आगामी लोकसभा चुनाव में लातूर से लोकसभा का चुनाव लड़कर राजनीति में एंट्री करेंगे.

हाल ही में रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और वो लगातार राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट भी करते है. यहांं तक कि रितेश देशमुख विधान परिषद धीरज देशमुख के लिए पूरे चुनावी कैम्‍पेन को भी संभाला था. रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विलासराव देशमुख के बेटे है.पहले लातूर जिला कांग्रेस का गड़ माना जाता था. 2014 के लोकसभा चुनाव मोदी लहर कि वजह से कांग्रेस के हाथ से लातूर निकल गया है.

जानकारी के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस रितेश देशमुख को अपना उम्मीदवार बनाकर अपने गड़ को जीतेगी. रितेश को चुनाव में उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस को दो फायदे हो सकते है एक अभिनेता के तौर पर उनकी लोकप्रियता और पिता विलासराव देशमुख का नाम.

 

इंजन की सवारी छोड़ कांग्रेस का हाथ थामेंगे अभिनेता महेश मांजरेकर

2019 आमचुनाव को अभी पूरे एक साल बाकी है. लेकिन पार्टी में आया राम गया राम का खेल शुरू हो गया है. आम चुनाव के पहले महाराष्ट्र नवनिराम सेना के मुखिया राज ठाकरे को बड़ा झटका लग सकता है.जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक राज ठाकरे के बेहद करीबी माने जाने वाले एक्टर महेश मांजरेकर राज ठाकरे का साथ कांग्रेस का हाथ थामेंगे. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आगामी आम चुनाव में महेश को किसी बड़े लोकसभा क्षेत्र से चुनाव के मैदान में उतारेगी. इसके पहले महेश 2014 में मनसे के टिकट पर मध्य मुंबई के उत्तर पक्षिम में लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. जब प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण से इस बारे में बात की तो उन्होंने ने कहा कि अगर महेश पार्टी में आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive