By  
on  

पापा-बेटी के खूबसूरत रिश्‍ते को द‍िखाता है 'राजी' का गाना 'दिलबरो'

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आलि‍या भट्ट की आने वाली फ‍िल्‍म 'राजी' का नया गाना 'द‍िलबरो' र‍िलीज हो गया है. गाने में लड़की की व‍िदाई को द‍िखाया गया है, ये ऐसा पल होता है जो बहुत भावुक होता है. शादी के बाद विदाई और फिर आलिया के पाकिस्तान पहुंचने तक की कहानी दर्शाता यह सॉन्ग इस सीक्वेंस पर पूरी तरह फिट बैठता है.

करण जौहर ने गाना ट्वीट किया. उन्‍होंने ल‍िखा, 'ये फ‍िल्‍म 'राजी' का मेरा फेवरेट ट्रैक है. इस गाना में पापा-बेटी के र‍िश्‍तों को खूबसूरती से एक्‍प्रेस किया है. 'दिलबरो' वेड‍िंग सॉन्‍ग बहुत सुंदर है.'

https://twitter.com/karanjohar/status/989396423425908736

गाने को गाना है हर्षदीप कौर, व‍िभा सराफ और शंकर महादेवन ने. खूबसूरत लिर‍िक्‍स गुलजार के लिखें हुए हैं.

'दिलबरो' गाना पिता और बेटी के रिश्ते को डेडिकेट किया गया है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह सॉन्ग कितना इमोशनल होगा बताते चलें कि फिल्म में बेटी के किरदार में आलिया भटट् नजर आ रही हैं. वहीं पिता का किरदार शानदार एक्टर रजित कपूर ने निभाया है.

इससे पहले इस फिल्म से जुड़ा एक देशभक्ति गीत और पहला सॉन्ग रिलीज़ किया जा चुका है, जिसका टाइटल है 'ऐ वतन' और इसे गाना है अरिजीत सिंह ने. देशभक्ति का जज्बा दिल में पैदा कर देने वाला यह सॉन्ग आलिया पर फिल्माया गया है, जो आर्मी स्कूल में पढ़ाती है और बच्चों को इस गाने पर प्रैक्टिस कराती दिख रही. ये गाना आलिया के किरदार पर खूब जंच रहा है.

धर्मा प्रोडक्शन और जंगली पिक्चर द्वारा निर्मित राजी की शूटिंग कश्मीर पंजाब और मुंबई में हुई है. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. ‘फिलहाल’ और ‘तलवार’ जैसी फिल्में बना चुकी मेघना जाने माने लेखक गुलजार और राखी की बेटी है. राजी फिल्म 11 मई को रिलीज होगी.

1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान के दौरान एक कश्मीरी जासूस की शादी पाकिस्तान में हुई. इस पर लेखक हरिंदर सिक्का ने ‘कॉलिंग सहमत’ नामक उपन्यास लिखा. फिल्म ‘राज़ी’ भी उसी पर आधारित है. ट्रेलर में एक डायलॉग है, ”हमारे इतिहास में कई ऐसे लोग है जिन्हें इनाम और मेडल नहीं मिलता. हम उनका नाम तक नहीं जानते, ना ही उन्हें पहचानते हैं, वो सिर्फ वतन के झंडे पर अपनी याद छोड़ जाते हैं.’

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आलिया भट्ट ने कहा था, ‘मेरे पेरेंट्स पूरी तरह से इस फिल्म में इनवॉल्व थे. मेरी मां ने इस फिल्म में एक्टिंग की है. दोनों ने फिल्म का ट्रेलर भी देखा है. ये पहली बार है जब मेरे पिता ने मेरी किसी फिल्म का ट्रेलर देखा है और मुझे खुशी है कि उन्हें ये ट्रेलर पसंद आया.’

देखें गाना...

https://www.youtube.com/watch?v=kMEfhcc6zxs

Recommended

PeepingMoon Exclusive