बीते 4 महीने से फैन्स सुपरस्टार सलमान खान को स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रेस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'रेस 3' ईद के मौके पर रिलीज होगी.
बीते दिनों फिल्म के कई पोस्टर्स जारी किए गए थे. अब जल्द ही फिल्म के ट्रेलर पर से भी पर्दा उठने वाला है. दर्शक फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबर आई है कि फिल्म 'रेस 3' का ट्रेलर 5 मई को रिलीज हो सकता है. सूत्र के मुताबिक पहले ये ट्रेलर 28 अप्रैल को रिलीज किया जाना था. ट्रेलर पूरे एक्शन से भरपूर होगा. सीक्वेंस को अबू धाबी और बैंगकॉक में शूट किया गया है. ट्रेलर की अवधि 2 मिनट 35 सेकेंड की है.
आपको बता दें कि 'रेस 3' की पूरी कास्ट आजकल कश्मीर में है. सलमान यहां दो दिन रहेंगे. जम्मू कश्मीर पुलिस को भी शूटिंग वाली जगह पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त करने को कहा गया है. ये भी दावा किया गया है कि शूटिंग के लिए पर्यटन और वन्यजीव विभाग से सारी परमिशन ले ली गई है.
'रेस 3' में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. रेस 3 सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित है. इसे टिप्स फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. रेमो डिसूजा ने इसका निर्देशन किया है.
https://www.instagram.com/p/Bh9c1o7hE-H/?utm_source=ig_embed
रेस 3 में सलमान ग्रे शेड भूमिका में होंगे. अब तक नेगेटिव किरदार से दूर सलमान का इस फिल्म में अलग अंदाज सामने आएगा. इसके लिए उन्होंने अपना वजन भी कम कर लिया है. मसल्स और टोंड बॉडी वाले सलमान फिल्म के लिए लीन लुक अपना रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म पिछली फिल्म रेस 2 का सीक्वल नहीं होगी. इसकी कहानी पिछली दो फिल्मों से जुदा होगी. पहले सलमान खान का रोल ऋतिक रोशन को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया.